नाइजीरिया में समुद्री लुटेरों के कब्जे से सुरक्षित छुड़ाए गए रायपुर के इंजीनियर दंपति
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh613819

नाइजीरिया में समुद्री लुटेरों के कब्जे से सुरक्षित छुड़ाए गए रायपुर के इंजीनियर दंपति

तिवारी दम्पति की समुद्री लुटेरों की गिरफ्त से रिहाई पर पूरा तिवारी परिवार खुश है. 

फिलहाल सभी भारतीय नाइजीरिया पुलिस (Nigeria Police) के कब्जे में हैं.

रायपुर: नाइजीरिया (Nigeria) में समुद्र लुटेरों के चंगुल में फंसे भारतीयों को छुड़ा लिया गया है. 18 भारतीयों में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) के रहने वाले इंजीनियर विजय तिवारी और उनकी पत्नी अंजू भी शामिल हैं. फिलहाल सभी भारतीय नाइजीरिया पुलिस (Nigeria Police) के कब्जे में हैं.

बता दें कि भारतीय समय अनुसार 3 दिसम्बर की रात नाइजीरिया में शिप के 19 क्रू मेम्बर्स का अपहरण किया गया था. जिसमें 18 भारतीय थे. इनमें रायपुर के विजय तिवारी और उनकी पत्नी अंजू भी शामिल थे. जानकारी के मुताबिक, विजय तिवारी जहाज के चीफ मैकेनिकल इंजीनियर हैं. लिहाजा, उन्हें चार महीने का वक्त जहाज में बिताना पड़ता है. इस वजह से वे अपनी पत्नी को लेकर नाइजीरिया गए थे.

वहीं, समुद्री लुटेरों के चंगुल से छुटने की जानकारी अंजू द्वारा शनिवार रात अपने भाई को दी गई. तिवारी दम्पति की समुद्री लुटेरों की गिरफ्त से रिहाई पर पूरा तिवारी परिवार खुश है. तिवारी परिवार ने भारत सरकार और छत्तीसगढ़ सरकार का शुक्रिया किया है. साथ ही घर वालों का कहना है कि विजय और अंजू के रायपुर लौटने पर जश्न मनाएंगे.

Trending news