पन्ना जिले में इंद्रभान यादव नाम के एक किसान ने फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. परिवार वालों ने बताया कि मृतक इंद्रभान घर से खेत गया हुआ था,जहां उसने पेड़ से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.
Trending Photos
पीयूष कुमार शुक्ल/पन्ना: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक किसान ने प्रताड़ना से तंग आकर खुद को फांसी लगा ली.मरने से पहने मृतक ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उसने गांव के ही एक व्यक्ति पर परेशान करने का आरोप लगाया है.सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही एफएसएल टीम ने भी पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया.शव को जिला चिकित्सालय पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया.
ये भी पढ़ें-2 लाख में पुलिस वाले से खरीदी कार, कागज मांगने पर भी नहीं दिए, अब उठा ले गए गाड़ी
मामला पन्ना कोतवाली के ककरहटी चौकी अंतर्गत आने वाले मुट्वा गांव का है. जहां इंद्रभान यादव नाम के एक किसान ने फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. परिवार वालों ने बताया कि मृतक इंद्रभान घर से खेत गया हुआ था. समय ज्यादा होने के बाद भी जब वह खेत से नहीं लौटा तो चिंतित परिवार ने खेत में जाकर देखा, जहां इंद्रभान का शव पेड़ से लटका मिला.
ये भी पढ़ें-14 हजार किसानों के खाते में नहीं पहुंचे PM सम्मान निधि के पैसे! करोड़ों रुपये अटके, ये है वजह
जानकारी के मुताबिक मृतक के पास से एक सुसाइट नोट बरामद हुआ है, जिसमें उसने अपनी आत्महत्या का कारण गांव के एक व्यक्ति द्वारा परेशान करना बताया है.
वहीं पुलिस तफ्तीश में यह बात भी सामने आई है कि मृतक के ऊपर पन्ना जिले के ही देवेंद्रनगर थाना में विद्युत मोटर चोरी का एक मामला पंजीबद्ध हुआ था. जिसमें कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मृतक के घर से भूसे में छिपाई गई विद्युत मोटर भी जब्त की थी.
ये भी पढ़ें-शरीर को स्वस्थ्य और मन को शांत रखती है तुलसी की माला, जानिए गजब के फायदे...
फिलहाल पुलिस द्वारा मामले में जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जांच उपरांत ही मृतक द्वारा आत्महत्या का कारण स्पष्ट हो पायेगा.
Watch LIVE TV-