फिलहाल पुलिस इस पुरे मामले में ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर इस सांप को कहा से लाया गया था. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम में मामला दर्ज कर लिया है.
Trending Photos
मनोज जैन/उज्जैन: जिले की पुलिस को वन्य जीव की तस्करी करने वाले गिरोह को पकड़ने में एक बार फिर कामयाबी हाथ लगी है. जिले में लगातार हो रही जानवरों और उनकी खाल और मांस बेचने वालों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है. इसी बीच पुलिस में ढाई किलो वजनी 4 फिट लंबे दो मुंहे सांप की तस्करी करने जा रहे 4 आरोपियों को पकड़ा है.
ये भी पढ़ें-अगवा डॉक्टर बरामदः पैरों में बंधी थी जंजीर, पानी से भरे खेतों में कोहनी के बल 1.5 KM तक चल बचाई जान
मुखबिर द्वारा पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक युवक नामक दो मुंह का सांप (चकलोन) बेचने की फिराक में है. जिस पर पुलिस ने जाल बिछाया और उन्हेल में कार्रवाई करते हुए करीब चार लोगों को गीरफ्तार कर लिया. पूरे मामले का खुलासा टाइगर की खाल की तस्करी का पता लगाने में हुआ है.
फिलहाल पुलिस इस पुरे मामले में ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर इस सांप को कहा से लाया गया था. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम में मामला दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें-नगरीय निकाय चुनाव के बहाने ''2023-24'' पर है BJP की नजर, इस खास रणनीति पर काम कर रही पार्टी
बता दें कि इससे पहले भी इस तरह की तस्करी पकड़ी जा चुकी है. जिसमें एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए दो मुंहे सांप के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. दो आरोपियों के पास से टाइगर की खाल भी बरामद हुई थी. इतना ही नहीं एक डॉक्टर के घर से हिरण का मांस भी बरामद किया गया था.
जानकारी के मुताबिक इन सांपों की इंटरनेशनल मार्केट में बहुत मांग होती है. इसे अफ्रिका सहित कई एशियाई देशों में बेचा जाता है. जिसमें एक सांप की कीमत करोड़ों तक आंकी जाती है.
ये भी पढ़ें-मुर्गा-मुर्गी और भेड़-बकरी पालन सीखेंगे MP के युवा, कांग्रेस बोली-इससे अच्छा तो हमारा म्यूजिक बैंड कोर्स था
आपको बता दें कि तस्करी में लिप्त किशोर सिंह रावल पिता सत्यनारायण रावल(उन्हेल), किशोर सिंह रावल पिता सत्यनारायण रावल(उन्हेल), कैलाश सुतार पिता मोतीलाल सुतार (उन्हेल),दीपक पिता नारायण (उन्हेल) को गिरफ्तार किया गया है. मनोज जैन जयंती लाल जैन अभी भी फरार आरोपी है. पुलिस ने इनके खिलाफ वन्य जीव संरक्षण 1972 की धारा 154 के तहत 3, 9, 39, 49, 50 व 51 में प्रकरण पंजीबद्ध किया है.
Watch LIVE TV-