छत्तीसगढ़ सरकार का कर्मचारियों के हित में बड़ा फैसला, प्रोबेशन पीरियड बढ़ाकर 3 साल किया
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh719961

छत्तीसगढ़ सरकार का कर्मचारियों के हित में बड़ा फैसला, प्रोबेशन पीरियड बढ़ाकर 3 साल किया

नए अधिकारीयों और कर्मचारियों का प्रोबेशन पीरियड 2 साल से बढ़ाकर तीन साल कर दिया गया है. प्रोबेशन पीरियड में अधिकारी जिस पद पर चयनित हुए हैं उसके वेतनमान का 70 फीसदी उन्हें दिया जाएगा.

फाइल फोटो

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने अधिकारीयों के वेतन को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने नए अफसरों और कर्मचारियों के वेतन और इंक्रीमेंट में संशोधन किया है. इस संशोधन को राज्यपाल से मंजूरी मिलने के बाद मंत्रालय से सर्कुलर जारी कर दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक नए अधिकारीयों और कर्मचारियों का प्रोबेशन पीरियड 2 साल से बढ़ाकर तीन साल कर दिया गया है. प्रोबेशन पीरियड में अधिकारी जिस पद पर चयनित हुए हैं उसके वेतनमान का 70 फीसदी उन्हें दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-नशे के तस्कर जस्सा के अड्डों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, 3 दिन पहले हुआ था गिरफ्तार

वहीं जो दूसरे साल केअधिकारी हैं उनको 80 फीसदी और तीसरे साल के अधिकारी को 90 फीसदी वेतन दिया जाएगा. इस दौरान उन्हें सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाले वेतन भत्ते भी दिए जाएंगे. इस फैसले को आर्थिक संकट से निपटने के लिए उठाए गए कदम के तौर पर देखा जा रहा है.

Watch LIVE TV-

 

Trending news