सरकारी की तैयारियों में जुटे युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका आया है. यूपी में करीब 37 सरकारी विभागों में भर्ती की जानी है. इनमें सबसे ज्यादा 9222 पद परिवार कल्याण विभाग में खाली है.
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार सहायक शिक्षक और जूनियर इंजीनियर्स की भर्ती के बाद कई अन्य विभागों में 40 हजार पदों को भरने की तैयारी कर रही है. 37 विभाग में पद काफी समय से खाली चल रहे थे. इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भर्ती करने के निर्देश भी दिए थे. इसके बाद से अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) सक्रिय है.
UPSSSC के चेयरमैन ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र
यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के चेयरमैन प्रवीण कुमार ने यूपी के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी को पत्र लिखा है. उन्होंने खाली पदों की रिपोर्ट सरकार को दी है. साथ ही साथ भर्ती प्रकिया में विसंगतियों की जानकारी भी साझा की है. यूपीएसएसएसएससी के चेयरमैन ने अपने पत्र में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी से विसंगतियों को दूर करने के लिए के अपने स्तर पर विभागों को निर्देशित करने का आग्रह भी किया है.
इन विभागों में खाली हैं पद
37 विभागों में भर्ती की जानी है. इनमें सबसे ज्यादा 9222 पद परिवार कल्याण विभाग में खाली है. आइए जानते हैं किस विभाग में कितनी भर्तियां होनी वाली हैं-
1. परिवार कल्याण विभाग- 9222 पद
2. ग्राम विकास - 1658 पद
3. राजस्व परिषद - 6028 पद
4. आंतरिक लेखा एवं लेखा परीक्षक - 1303 पद
5. बाल विकास एवं पुष्टहार - 3349 पद
6. गन्ना एवं चीनी विभाग- 1066 पद
7. शिक्षण एवं सेवायोजन- 2268 पद
8. शिक्षा निदेशक बेसिक विभाग- 1055 पद
9. प्रमुख अभियंता परियोजना सिंचाई एवं जल संसाधन- 911 पद
10. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य- 790
11. लोक निर्माण- 440 पद
12. ग्रामीण अभियंत्र- 427 पद
13. सहकारी समितियों और पंचायत - 412 पद
14. राज्य कृषि उत्पादन एवं मंडी परिषद- 412 पद
15. आबकारी आयुक्त- 356 पद
16. औद्योगिक विकास- 240 पद
17. महिला कल्याण- 216 पद
18. सचिवालय प्रशासन- 199 पद
19. आवास आयुक्त- 188 पद
20. दुग्ध आयुक्त- 188 पद
21. उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण - 142 पद
22. कोषागार निदेशालय- 142 पद
23. प्रधान एवं मुख्य वन संरक्षक- 138 पद
24. राष्ट्रीय छात्र सेना दल निदेशालय- 138 पद
25. राज्य सेतु निगम- 135 पद
26. चकबंदी आयुक्त- 134 पद
27. माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज- 125 पद
28. नागरिक सुरक्षा निदेशालय- 124 पद
29. कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं- 123 पद
30. प्राविधिक शिक्षा- 119 पद
31. भूतत्व एवं खनिकर्म - 118 पद
32. आयुक्त एवं निबंधन सहकारिता- 116 पद
33. मतत्स निदेशालय- 111 पद
34. समाज कल्याण- 105 पद
35. दिव्यांकजन शशक्तिकरण- 101 पद
36. रेशम निदेशालय- 101 पद
37. कृषि - 100 पद
ये भी पढ़ेंः 10वीं पास के लिए खुशखबरीः सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, 47.600 तक मिलेगा वेतन, खबर में देखिए पूरी डिटेल्स
ये भी पढ़ेंः आरआरबी ग्रुप डी एडमिट कार्ड जल्द होगा जारी, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड @rrbcdg.gov.in
ये भी पढ़ेंः MP में कहर बरपा रहा कोरोनाः 1700 से ज्यादा नए मरीज मिले, आज आंकड़ा हो सकता है 2 लाख के पार
ये भी देखेंः VIDEO: कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर लगाया विधायकों को डराने का आरोप
ये भी देखेंः योगी की राह पर शिवराज, बोले- एमपी की धरती पर नहीं होने दूंगा लव जिहाद
WATCH LIVE TV