उम्मीदवारों को नौसेना में आवश्यकताओं के अनुसार एप्लाइड इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में चार साल के B.Tech कोर्स के लिए कैडेट के रूप में शामिल किया जाएगा.
Trending Photos
नई दिल्लीः भारतीय नौसेना में 12वीं और बीटेक (B.Tech) कैडेट एंट्री स्कीम (स्थायी आयोग) के लिए भर्ती अधिसूचना निकाली है. अविवाहित पुरुष उम्मीदवार भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर 12वीं+(B.Tech) की कैडेट प्रवेश योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.
चार साल के इस कोर्स के लिए जुलाई 2021 से केरल के कन्नूर जिले में स्थित एशिया के सबसे बड़ी भारतीय नौसेना अकादमी एजिमाला में शिक्षा, कार्यकारी और तकनीकी शाखा का कोर्स शुरू होगा. चयनित उम्मीदवारों को नौसेना में आवश्यकताओं के अनुसार एप्लाइड इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में चार साल के B.Tech कोर्स के लिए कैडेट के रूप में शामिल किया जाएगा. चार साल का पाठ्यक्रम पूरा होने पर, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) दिल्ली से बीटेक (B.Tech) की डिग्री प्रदान की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः भारतीय सेना में कई पदों पर निकली भर्ती, आवेदन शुरू, यहां जानिए पूरी डिटेल
महत्वपूर्ण जानकारी
29 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 9 फरवरी
26 पदः 10+2 कैडेट एंट्री स्कीम
शिक्षा शाखा में 5 पद
कार्यकारी और तकनीकी शाखा में 21 पद
प्रवेश पाने के लिए योग्यता
जिन उम्मीदवारों ने पीसीएम में 12 वीं परीक्षा पास करते हुए फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित (पीसीएम) में कम से कम 70% अंक अर्जित किए है, जिसमें 50% अंक अंग्रेजी विषय में होने चाहिए. इसके अलावा आवेदक जेईई मेन 2020 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे भारतीय नौसेना 10+2 कोर्स के लिए आवेदन करने के लिए पात्र हैं. इसके लिए भारत नेवी पर अधिकारिक वेबसाइट पर 10+2 B.Tech भर्ती 2021 से जुड़ी जरूरी जानकारी जैसे आयु सीमा, पात्रता मानदंड, चयन प्रक्रिया, रिक्तियों, आवेदन की प्रक्रिया पर मिल जाएगी.
आयु सीमा
इन पदों पर ऐसे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिनका जन्म 2 जनवरी 2002 और 01 जुलाई 2004 के बीच हुआ हो. इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः लेखपाल-कानूनगो से मिली मुक्ति, अब घर बैठे खुद करें 6000 रुपए सालाना वाली योजना के लिए रजिस्ट्रेशन
MP में लंबे समय तक एक ही जगह पोस्ट नहीं रह सकेंगे पुलिस अधिकारी, ये हैं नियम
WATCH LIVE TV