ट्रेन में की चोरी और आसानी से स्टेशन पर उतरे, CCTV ने खोला राज, दंपति हुए गिरफ्तार
Advertisement

ट्रेन में की चोरी और आसानी से स्टेशन पर उतरे, CCTV ने खोला राज, दंपति हुए गिरफ्तार

सूचना मिलने के बाद जीआरपी ने मेघनगर रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी खंगाले. जिसमें शिकायतकर्ता युवती का बैग ले जाते दंपति कैद हो गए थे. 

फुटेज की मदद से जीआरपी पुलिस ने आसपास के इलाके में आरोपी दंपति की तलाश शुरू कर दी.

सचिन जोशी/झाबुआ: मध्य प्रदेश में मेघनगर जीआरपी पुलिस ने ट्रेन में चोरी करने वाले एक दंपति को गिरफ्तार किया है. शातिर दंपति मेघनगर रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से सलाखों के पीछे पहुंचे हैं. दरअसल, जीआरपी पुलिस को सोमवार देर रात मेमो ट्रेन में बैग समेत चांदी के आभूषण और 6 हजार नगदी चोरी की शिकायत मिली थी. भोपाल से दाहोद जा रही मनीषा नामक युवती ने यह शिकायत की थी. शिकायतकर्ता युवती ने अपने साथ में सफर कर रहे एक दंपति पर चोरी का शक जाहिर किया था.

सूचना मिलने के बाद जीआरपी ने मेघनगर रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी खंगाले. जिसमें शिकायतकर्ता युवती का बैग ले जाते दंपति कैद हो गए थे. फुटेज की मदद से जीआरपी पुलिस ने आसपास के इलाके में आरोपी दंपति की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने चोरी के आरोप में टीटू डामोर और उसकी पत्नी हज्जा बाई को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी दंपति से चुराई गई नगदी समेत करीब 25 हजार का सामान बरामद किया है.

Trending news