हाथरस केस: नकली `भाभी’ ने स्वीकारा- हां, लेफ्ट नेता येचुरी से बात हुई थी, CBI पर सवाल उठाया, मीडिया को धमकाया
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh764215

हाथरस केस: नकली `भाभी’ ने स्वीकारा- हां, लेफ्ट नेता येचुरी से बात हुई थी, CBI पर सवाल उठाया, मीडिया को धमकाया

खुद के नक्सल से संबंध के आरोपों को भी डॉ. ने नकारा है. डॉ. ने कहा कि मुझे दु:ख होता है कि बिना सबूत और तथ्यों के आधार पर मुझे नक्सली बोला जा रहा है. क्या कोई मुझे नक्सली की परिभाषा बताएगा. इसके लिए उसने मीडिया ट्रायल पर भी खिंचाई की. साथ ही मीडिया के खिलाफ कानून कार्रवाई कराने की धमकी दी. 

हाथरस केस: नकली `भाभी’ ने स्वीकारा- हां, लेफ्ट नेता येचुरी से बात हुई थी, CBI पर सवाल उठाया, मीडिया को धमकाया

कर्ण मिश्रा\भोपाल: हाथरस कांड (Hathras case) में पीडित की भाभी बनकर रहने वाली जबलपुर की डॉक्टर राजकुमारी बंसल इस समय सुर्खियों में है. इस बार उसने सीबीआई की कार्रवाई पर सवाल खड़ा किया है. मामले की जांच सीबीआई को सौंपने पर उसने पीड़ित परिवार के साथ न्याय की उम्मीद जताई है. लेकिन सवाल खड़ा करते हुए कहा कि यह तभी संभव है, जब सीबीआई (CBI) निष्पक्ष जांच करेगी. 

हाथरस जाने से पहले ‘नकली भाभी’ ने फेसबुक पर उगला था जहर, योगी के लिए लिखी थी ऐसी बात

डॉ राजकुमारी ने लेफ्ट नेता सीताराम येचुरी (Sitaram Yechury) से हुई बातचीत पर सफाई दी है. डॉक्टर ने कहा कि मेरी वहां किसी भी नेता से व्यक्तिगत बातचीत नहीं हुई थी. हां सीताराम येचुरी से बातचीत जरूर हुई थी. मैं उन्हें जानती नहीं  थी. इसलिए मैने देश की बेटी के तौर पर परिवार की तरफ से बात रखी थी. इसके अलावा फोरेंसिक डॉक्टर होने के नाते मैंने परिवार को सदस्यों को सभी दस्तावेज इक्ट्ठा करने के लिए कहा था, क्योंकि प्रशासन की तरफ से परिवार को कोई डॉक्यूमेंट्स नहीं दिया गया था.

खुद के नक्सल से संबंध के आरोपों को भी डॉ. ने नकारा है. डॉ. ने कहा कि मुझे दु:ख होता है कि बिना सबूत और तथ्यों के आधार पर मुझे नक्सली बोला जा रहा है. क्या कोई मुझे नक्सली की परिभाषा बताएगा. इसके लिए उसने मीडिया ट्रायल पर भी खिंचाई की. साथ ही मीडिया के खिलाफ कानून कार्रवाई कराने की धमकी दी. 

हफ्ते भर में दूसरी बार कर्ज लेंगे CM शिवराज, अब तक ले चुके हैं 8500 करोड़ 

डॉ. राजकुमारी ने एक सवाल भी किया है कि अब यह बताया जा रहा है कि मामला रेप से नहीं ऑनर किलिंग से जुड़ रहा है. जो कि गलत है. क्योंकि, जब पुलिस द्वारा सेक्सुअल असाल्ट इंफॉर्मेशन शीट फील करी गयी थी तो यह बातें क्यों कि जा रही हैं. जबकि मामले में आरोपी युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. डॉ. ने कहा कि यह सब कुछ क्यों हुआ? तस्वीर साफ है, जिसके पास पावर है पैसा है वह छूट जाएगा. जो गरीब है वह पिस जाएगा.

मंदिर पॉलिटिक्स: शिवराज ने खुद को बताया पुजारी, कमलनाथ ने संस्कारों पर उठाए सवाल  

आपको बता दें कि हाथरस कांड का जबलपुर कनेक्शन सामने आने के बाद से कई सवाल उठ रहे हैं कि क्या वाकई  यूपी में जातीय दंगा भड़काने की साजिश रची जा रही थी? क्या जबलपुर की रहने वाली डॉक्टर राजकुमारी बंसल नकली भाभी बनकर परिवार को भड़का रही थी? इन सवालों के जवाब सीबीआई की जांच के बाद ही मिल पाएंगे.

Watch Live TV-

Trending news