जानिए क्या है Multidisciplinary Cancer Care, कैंसर पेशेंट के लिए कितनी जरूरी?
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2015180

जानिए क्या है Multidisciplinary Cancer Care, कैंसर पेशेंट के लिए कितनी जरूरी?

Multidisciplinary Cancer Care: कैंसर से पीड़ित लोगों की देखभाल बहुत जरूरी होती है. इसके इलाज के लिए कई विकल्प मौजूद हैं. इनके अलावा कैंसर पेशेंट को शारीरिक, भावनात्मक सपोर्ट की भी जरूरत होती है. आइये जानते हैं बहुविषयक कैंसर की देखभाल प्रोसेस के जरिए रखा जाता है.

जानिए क्या है Multidisciplinary Cancer Care, कैंसर पेशेंट के लिए कितनी जरूरी?

Multidisciplinary cancer care: कैंसर एक खतरनाक बीमारी है. इस बीमारी से पीड़ित लोगों की देखभाल बहुत जरूरी होती है. हमारे देश ने हेल्थ के क्षेत्र में तेजी से विकास किया है. आज कैंसर के इलाज के लिए कई विकल्प मौजूद हैं. अलग-अलग कैंसर के लिए ज्यादातर सर्जरी, कीमोथेरेपी और रेडिएशन थेरेपी का यूज किया जाता है. इनके अलावा कैंसर पेशेंट को शारीरिक, भावनात्मक सपोर्ट की भी जरूरत होती है, जिसका ध्यान बहुविषयक कैंसर देखभाल (multidisciplinary cancer care) प्रोसेस के जरिए रखा जाता है. 

आखिर क्या है बहुविषयक कैंसर देखभाल और इसके तहत कैंसर रोगियों की देखभाल कैसे की जाती है? चलिए विस्तार से जान लेते हैं. डॉ. तेजिंदर कटारिया डॉ. सोरुन शिशक, ने अपनी राय दी है. डॉ. तेजिंदर कटारिया, चेयरपर्सन, रेडिएशन ऑन्कोलॉजी एंड कैंसर सेंटर मेदांता द मेडिसिटी और डॉ सोरुन शीशक, एसोसिएट कंसल्टेंट रेडिएशन ऑन्कोलॉजी एंड कैंसर सेंटर मेदांता द मेडिसिटी हैं.

ये भी पढ़ें: वरदान से कम नहीं है गुड़ की चाय, सर्दियों में सुबह-सुबह पीने के हैं ढेरों फायदे

बहुविषयक कैंसर केयर (multidisciplinary cancer care) क्या है?
बहुविषयक कैंसर केयर एक ऐसी प्रोसेस है, जिसमें कैंसर पेशेंट का पूरी तरह ध्यान रखा जाता है. उनकी तमाम तरह की जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलती है. इस टीम में ऑन्कोलॉजिस्ट, रेडियोलॉजिस्ट, सर्जन, नर्स, और सामाजिक कार्यकर्ता तक शामिल होते हैं. यह सभी मिलकर कैंसर रोगियों की हर छोटी-बड़ी प्रॉब्लम को सॉल्व करते हैं. ताकि उन्हें बेहतर महसूस कराया जा सके.

क्यों जरूरी है  multidisciplinary care
बहुविषयक कैंसर केयर प्रोसेस में विशेषज्ञों की कई टीमें एक साथ मिलकर काम करती हैं. इन सभी का उद्देश्य मरीज की स्थिति को ठीक से समझना है. इसके लिए मरीज की हेल्थ हिस्ट्री, उसकी बीमारी के बारे में डिटेल का अध्ययन किया जाता है. इसके बाद अलग-अलग विशेषज्ञों के साथ मिलकर सही उपाय किए जाते हैं. खास बात ये है कि Multidisciplinary Cancer Care team एक प्रूफ-आधारित दिशानिर्देश तैयार करती है, जिससे रोगी को सटीक इलाज मिल पाए.

ये भी पढ़ें: प्याज निर्यात पर बैन से किसान परेशान, अब 15 से 25 रुपये किलो बिक रहा प्याज

एमडीसी टीम का गठन क्या होता है? (What constitutes a MDC team)
जब भी बहुविषयक कैंसर केयर की टीम बनाई जाती तो उसमें कई एक्सपर्ट्स होते हैं. इस टीम में कैंसर को रोकने, उसका कारण पता करने और उससे निजात पाने के लिए रोगविज्ञानी, रेडियोलॉजिस्ट और परमाणु चिकित्सा एक्सपर्ट्स का होना जरूरी है. इसके साथ ही रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट, सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट और मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट का काम इलाज के दौरान होने वाली चुनौतियों पर चर्चा करना होता है. ये सभी मरीज की दिनचर्या और उसमें आने वाले बदलावों के आधार पर आगे का इलाज करते हैं. 

बहुविषयक कैंसर केयर की टीम के फायदे और महत्व
बहुविषयक कैंसर केयर की टीम में अलग-अलग एक्सपर्ट्स होते हैं. जो मनोवैज्ञानिक कैंसर रोगियों को मुश्किल समय से निपटने में मदद कर सकते हैं. वह मरीजों को डर, चिंता और गुस्से को व्यक्त करने में हेल्प करते हैं. कुछ नर्सें उनकी देखभाल करती हैं. वहीं डाइट एक्सपर्ट्स कैंसर रोगियों के खानपान को देखते हैं, क्योंकि पौष्टिक भोजन से रिकवरी में मदद मिलती है. इसके अलावा फिजियोथेरेपिस्ट और स्पीच एंड स्वॉलो थेरेपिस्ट कैंसर के इलाज से जुड़ी शारीरिक समस्याओं से निपटने में मदद कर सकते हैं.

Trending news