इस लेख मे हम कुछ ऐसे ही टिप्स की बात करेंगे, जिनको अपने रोजाना के जीवन में लागू करके आप अपने मासिक बजट में सुधार ला सकते हैं.
Written by Web Desk Team | Published :November 21, 2022 , 9:27 am IST
अपने खर्चों के लिए एक बजट बनाना और उसके हिसाब से चलना कई बार कठिन काम होता है. कई बार ऐसा होता है, जब आप ने बजट बना लेते है है और उसके साथ बने रहने के हर संभव प्रयास भी करते हैं, लेकिन फिर भी असफल हो जाते हैं. खैर निराश ना हो और सब कुछ छोड़ दें. ऐसा हर किसी के साथ होता है. आपने बजट बनाकर उस पर चलने के लिए जो कदम उठाए वह सबसे ज्यादा मायने रखता है. अपनी आय के मुताबिक अपने खर्चों की योजना बनाना किसी के लिए भी सबसे जरूरी काम है. इसके लिए आप लगातार कोशिश करते रहे और कुछ समय बाद आप अपनी आदतों में सुधार भी देखते हैं, जिससे आपके मासिक बजट में रहने में आपको मदद मिलती है
इस लेख में भी हम कुछ ऐसे ही टिप्स की बात करेंगे, जिनको अपने रोजाना के जीवन में लागू करके आप अपने मासिक बजट में सुधार ला सकते हैं.
1. Realistic Goal सेट करें
आपको अपने द्वारा बनाए गए बजट पर एक बार फिर से विचार करने की जरूरत है कि क्या आपका बजट रियलिस्टिक है? क्या आपने अपने खर्चों का सही से कैलकुलेशन किया है? क्या आप कुछ भूल तो नहीं रहे हैं?
इसके अलावा आपको अपने बचत को लेकर भी सोचना होगा, आपने अपने मासिक बचत का कुछ ऐसा डाटा तैयार किया है, जो कि Realistic ना हो. आप अपने पिछले बजट की समीक्षा करें, तो आपको पता चलेगा कि आप कहां असफल हुए?
2. फालतू खर्च की आदतों को करें समाप्त
एक इंसान होने के नाते हमें हमारे पास जितना है, उससे अधिक खर्च करने की आदत होती है और यही आदत हमें मुश्किल में डाल देती है. अधिक खर्च करना स्वाभाविक है, लेकिन हमें अपने खर्चों पर पैनी नजर का बना कर रखना भी जरूरी है.
अगर आप कोई चीज खरीदना चाहते हैं, तो उसके लिए आप बचत शुरू करें. यह बचत की आदत आपको एक्स्ट्रा खर्च की आदत छोड़ने में सहायता करेगा.
3. अनुशासित खर्च का प्रयास करें
अपने मासिक बजट के लक्ष्य में हमें अनुशासित रहना बहुत जरूरी है, हालांकि यह सबसे मुश्किल काम होता है. लेकिन अगर आप अनुशासन में रहकर खर्च करते हैं, तो आपका बजट आपके लिए बेहतर होगा. अपने खर्च पर नियंत्रण बनाए रखें, इसके लिए आप Daily या सप्ताह के हिसाब से कितना खर्च करना है उसकी एक सीमा बना सकते हैं. उदाहरण के लिए आप एक ऐसा प्लान बना सकते हैं, जिसमें हमारा साप्ताहिक खर्च XXX रुपए से ज्यादा ना हो.
4. अपने खर्चों को ट्रैक करें
पैसे खर्च करते समय आप हमेशा यह सुनिश्चित करें कि आपने कब, कहां, क्यों, कितने पैसे खर्च किए हैं? इसको ट्रैक करते रहें, अगर आप ऐसा करते हैं तो आने वाले भविष्य में आपने कितने पैसे खर्च किए हैं, उन पर विचार किया जा सकता है. हालांकि हमें हर लेन-देन का विवरण रखना मुश्किल होता है. लेकिन अगर आप अपने पैसों पर ट्रैक रखते हैं, तो आपको अपने खर्चों का विश्लेषण करने में सहायता मिलेगी, कि सबसे ज्यादा पैसा कब, कहां, कैसे और क्यों खर्च किया गया?
5. बड़ी खरीदारी से सावधान रहें
क्या आप नई कार खरीदना चाहते हैं? क्या उसकी मासिक EMI काफी कम है? अगर आपको ऐसा लगता है, तो आप तुरंत सावधान हो जाएं. क्योंकि एक अनुशासित तरीके से बजट बनाने और खर्च करने वाले लोग भी ऐसे प्रलोभन के शिकार हो सकते हैं. बड़ी खरीदारी करने पर जल्दबाजी करने से बढ़िया है कि आप उसके Long Time फायदे या नुकसान के बारे में सोचें. क्या आप जो monthly EMI है, उसको आसानी से भर सकते हैं?
अंत में यही कहेंगे कि जीवन काफी अप्रत्याशित है. अप्रत्याशित खर्चों के लिए कभी-कभी हमें हमारे बजट को लेकर मुश्किल भी पड़ सकती है और मुश्किल समय में हम अपने बजट को लेकर सॉफ्ट रुख भी अपना सकते. लेकिन याद रखें कि अभ्यास से ही इंसान सफल होता है.
इसके साथ ही अगर आप कुछ पैसे बचाना चाहते हैं तो रियल स्टेट या गोल्ड में इन्वेस्ट करें. अगर आपके पास इन जगहों पर निवेश करने का साधन नहीं है, तो आप बैंकों से लोन ले सकते हैं और जमीन या गोल्ड खरीद सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आप अभी iifl.com पर जाएं.
बजट का रखना है ख्याल, तो आजमाएं ये टिप्स
अपने खर्चों के लिए एक बजट बनाना और उसके हिसाब से चलना कई बार कठिन काम होता है. कई बार ऐसा होता है, जब आप ने बजट बना लेते है है और उसके साथ बने रहने के हर संभव प्रयास भी करते हैं, लेकिन फिर भी असफल हो जाते हैं. खैर निराश ना हो और सब कुछ छोड़ दें. ऐसा हर किसी के साथ होता है. आपने बजट बनाकर उस पर चलने के लिए जो कदम उठाए वह सबसे ज्यादा मायने रखता है. अपनी आय के मुताबिक अपने खर्चों की योजना बनाना किसी के लिए भी सबसे जरूरी काम है. इसके लिए आप लगातार कोशिश करते रहे और कुछ समय बाद आप अपनी आदतों में सुधार भी देखते हैं, जिससे आपके मासिक बजट में रहने में आपको मदद मिलती है
इस लेख में भी हम कुछ ऐसे ही टिप्स की बात करेंगे, जिनको अपने रोजाना के जीवन में लागू करके आप अपने मासिक बजट में सुधार ला सकते हैं.
1. Realistic Goal सेट करें
आपको अपने द्वारा बनाए गए बजट पर एक बार फिर से विचार करने की जरूरत है कि क्या आपका बजट रियलिस्टिक है? क्या आपने अपने खर्चों का सही से कैलकुलेशन किया है? क्या आप कुछ भूल तो नहीं रहे हैं?
इसके अलावा आपको अपने बचत को लेकर भी सोचना होगा, आपने अपने मासिक बचत का कुछ ऐसा डाटा तैयार किया है, जो कि Realistic ना हो. आप अपने पिछले बजट की समीक्षा करें, तो आपको पता चलेगा कि आप कहां असफल हुए?
2. फालतू खर्च की आदतों को करें समाप्त
एक इंसान होने के नाते हमें हमारे पास जितना है, उससे अधिक खर्च करने की आदत होती है और यही आदत हमें मुश्किल में डाल देती है. अधिक खर्च करना स्वाभाविक है, लेकिन हमें अपने खर्चों पर पैनी नजर का बना कर रखना भी जरूरी है.
अगर आप कोई चीज खरीदना चाहते हैं, तो उसके लिए आप बचत शुरू करें. यह बचत की आदत आपको एक्स्ट्रा खर्च की आदत छोड़ने में सहायता करेगा.
3. अनुशासित खर्च का प्रयास करें
अपने मासिक बजट के लक्ष्य में हमें अनुशासित रहना बहुत जरूरी है, हालांकि यह सबसे मुश्किल काम होता है. लेकिन अगर आप अनुशासन में रहकर खर्च करते हैं, तो आपका बजट आपके लिए बेहतर होगा. अपने खर्च पर नियंत्रण बनाए रखें, इसके लिए आप Daily या सप्ताह के हिसाब से कितना खर्च करना है उसकी एक सीमा बना सकते हैं. उदाहरण के लिए आप एक ऐसा प्लान बना सकते हैं, जिसमें हमारा साप्ताहिक खर्च XXX रुपए से ज्यादा ना हो.
4. अपने खर्चों को ट्रैक करें
पैसे खर्च करते समय आप हमेशा यह सुनिश्चित करें कि आपने कब, कहां, क्यों, कितने पैसे खर्च किए हैं? इसको ट्रैक करते रहें, अगर आप ऐसा करते हैं तो आने वाले भविष्य में आपने कितने पैसे खर्च किए हैं, उन पर विचार किया जा सकता है. हालांकि हमें हर लेन-देन का विवरण रखना मुश्किल होता है. लेकिन अगर आप अपने पैसों पर ट्रैक रखते हैं, तो आपको अपने खर्चों का विश्लेषण करने में सहायता मिलेगी, कि सबसे ज्यादा पैसा कब, कहां, कैसे और क्यों खर्च किया गया?
5. बड़ी खरीदारी से सावधान रहें
क्या आप नई कार खरीदना चाहते हैं? क्या उसकी मासिक EMI काफी कम है? अगर आपको ऐसा लगता है, तो आप तुरंत सावधान हो जाएं. क्योंकि एक अनुशासित तरीके से बजट बनाने और खर्च करने वाले लोग भी ऐसे प्रलोभन के शिकार हो सकते हैं. बड़ी खरीदारी करने पर जल्दबाजी करने से बढ़िया है कि आप उसके Long Time फायदे या नुकसान के बारे में सोचें. क्या आप जो monthly EMI है, उसको आसानी से भर सकते हैं?
अंत में यही कहेंगे कि जीवन काफी अप्रत्याशित है. अप्रत्याशित खर्चों के लिए कभी-कभी हमें हमारे बजट को लेकर मुश्किल भी पड़ सकती है और मुश्किल समय में हम अपने बजट को लेकर सॉफ्ट रुख भी अपना सकते. लेकिन याद रखें कि अभ्यास से ही इंसान सफल होता है.
इसके साथ ही अगर आप कुछ पैसे बचाना चाहते हैं तो रियल स्टेट या गोल्ड में इन्वेस्ट करें. अगर आपके पास इन जगहों पर निवेश करने का साधन नहीं है, तो आप बैंकों से लोन ले सकते हैं और जमीन या गोल्ड खरीद सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आप अभी iifl.com पर जाएं.