MP: मंदसौर में हैंडपंप अपने आप उगल रहा है पानी, ग्रामीण मान रहे हैं दैवीय चमत्कार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh621795

MP: मंदसौर में हैंडपंप अपने आप उगल रहा है पानी, ग्रामीण मान रहे हैं दैवीय चमत्कार

मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के ग्राम बहादुरी में पिछले कई वर्षों से बंद पड़ा हैंडपंप अचानक अपने आप पानी उगलने लगा है. ग्रामीणों का मानना है कि हैंडपंप से अपने आप पानी निकलना गंगा मैया का चमत्कार है. 

मंदसौर में हैंडपंप से अपने आप निकलता पानी.

मनीष पुरोहित/मंदसौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के ग्राम बहादुरी में एक हैंडपंप से अपने आप पानी निकल रहा है. स्थानीय ग्रामीण इसे दैवीय चमत्कार मान रहे हैं. पिछले कई वर्षों से बंद पड़ा हैंडपंप अचानक अपने आप पानी उगलने लगा है. 

इस हैंडपंप को पीएचई द्वारा बंद घोषित किया जा चुका था, जिसके चलते ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. उन्हें पेयजल के लिए 4 से 5 किलोमीटर दूर तक जाना पड़ता था. 

अचानक इस हैंडपंप से अपने आप पानी निकलने से गांव में खुशियों की लहर दौड़ गई है. लोग इसे दैवीय चमत्कार मान रहे हैं. इस हैंडपंप से ग्रामीणों की पेयजल की समस्या दूर हो रही है. 

भूगर्भ विशेषज्ञों का मानना है कि मंदसौर में हुई अतिवृष्टि के चलते भू-जल स्तर बढ़ा है और हैंडपंप का पाइप किसी जलीय धारा के रास्ते में आने की वजह से इसमें से अपने आप पानी निकल रहा है. 

भूगर्भ विशेषज्ञों का कहना है कि जैसे ही भू-जल स्तर कम होगा हैंडपंप से अपने आप पानी निकलना बंद हो जाएगा. वहीं ग्रामीणों का मानना है कि हैंडपंप से अपने आप पानी निकलना गंगा मैया का चमत्कार है. 

स्थानीय निवासी रमेश कहार का इस मामले में कहना है कि साक्षात गंगा माता प्रकट हुई हैं, इसके चलते गांव की जल समस्या मिट गई है. 

गांव के ही राधेश्याम का मानना है कि सरकार ने इस हैंडपंप को बंद घोषित कर दिया था, इसमें पत्थर-वत्थर घुस गए थे. अब अपने आप पानी निकल रहा है. यह दैवीय चमत्कार है.

Trending news