अंबेडकर अस्पताल, एम्स और माना कोविड सेंटर पूरी तरह भर चुके हैं. अब इंडोर स्टेडियम को कोविंड सेंटर में तब्दील कर दिया गया है. कोरोना के एसिम्टोमैटिक मरीजों के लिए तैयार किए गए इंडोर स्टेडियम में आज से मरीजों का उपचार और उनके रखने की व्यवस्था शुरु कर दी गई है.
Trending Photos
रायपुर: रायपुर में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिसके कारण कोविड अस्पतालों का पूरा सिस्टम बिगड़ चुका है. अंबेडकर अस्पताल, एम्स और माना कोविड सेंटर पूरी तरह भर चुके हैं. अब इंडोर स्टेडियम को कोविंड सेंटर में तब्दील कर दिया गया है. कोरोना के एसिम्टोमैटिक मरीजों के लिए तैयार किए गए इंडोर स्टेडियम में आज से मरीजों का उपचार और उनके रखने की व्यवस्था शुरु कर दी गई है.
बताया जा रहा है कि यहां सिर्फ ऐसे कोरोना पॉजिटिव मरीजों को रखा जाएगा जो लक्षण रहित हैं. इस इंडोर स्टेडियम में 200 से भी ज्यादा मरीजों को रखने की व्यवस्था है. यहां महिला और पुरूष मरीजों के लिए अलग-अलग इंतजाम किए गए हैं.
ये भी पढ़ें-सीएम शिवराज की सलामती के लिए उठे दुआ में हाथ, उज्जैन के महाकालेश्वर में शुरू हुआ पूजा-पाठ
जानकारी के मुताबिक पहले ही दिन इस इंडोर स्टेडियम में 40 से ज्यादा मरीज एडमिट किए गए हैं. ये व्यवस्था कोरोना के बढ़ते मामलों और अस्पताल के घटते बेड को देखते हुए बनाई गई है.
Watch LIVE TV-