गेंदालाल नागर ने जी मीडिया से बातचीत में कहा कि जीवन में हमेशा स्वस्थ्य दिनचर्या अपनाने के कारण उन्हें यकीन था कि वह इस बीमारी से ऊबर जाएंगे.
Trending Photos
इंदौर: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर कोरोना महामारी से जूझ रही है. लेकिन शनिवार को शहर के लोगों का हौसला बढ़ाने वाली एक खबर सामने आई. इंदौर के 81 वर्षीय बुजुर्ग गेंदालाल नागर ने कोरोना को मात दे दी है. वह अरविंदो अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर पहुंच गए हैं. गेंदालाल नागर का अरविंदो अस्पताल से डिस्चार्ज होकर जब अपने घर पहुंचे तो परिवार वालों ने उनकी आरती उतारकर विजयी स्वागत किया.
इंदौर में 17 मई के बाद भी जारी रह सकता है लॉकडाउन, कलेक्टर मनीष सिंह ने दिए संकेत
इससे इंदौर वासियों का हौसला जरूर बढ़ा होगा. बुजुर्ग गेंदालाल नागर के परिजनो ने बताया कि उन्हें बीते 24 अप्रैल को बुखार होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया था कि उन्हें निमोनिया का गंभीर संक्रमण है. उनकी कोरोना जांच हुई और रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद गेंदालाल नागर को अरविंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
MP के इन जिलों में आंधी के साथ हो सकती है तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
गेंदालाल नागर ने जी मीडिया से बातचीत में कहा कि जीवन में हमेशा स्वस्थ्य दिनचर्या अपनाने के कारण उन्हें यकीन था कि वह इस बीमारी से ऊबर जाएंगे. गेंदालाल नागर ने जी मीडिया से कहा, 'लोग कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद डर जाते हैं जबकि यह हिम्मत रखने का समय होता है. आप हिम्मत रखें, क्योंकि यही मनोबल बीमारी से जल्दी ठीक होने में मददगार है.'
WATCH LIVE TV