इंदौर: जहां हुआ था डॉक्टरों पर हमला, वहीं लोगों ने ताली बजाकर उनका किया स्वागत
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh666909

इंदौर: जहां हुआ था डॉक्टरों पर हमला, वहीं लोगों ने ताली बजाकर उनका किया स्वागत

रविवार को मेडिकल टीम सिलावटपुरा के टाटपट्टी बाखल में घर-घर जांच करने गई. इन इलाकों में पहुंचते ही मेडिकल टीम का लोगों ने घरों छत से ताली बजाकर गर्मजोशी से स्वागत किया. 

इंदौर: जहां हुआ था डॉक्टरों पर हमला, वहीं लोगों ने ताली बजाकर उनका किया स्वागत

इंदौर: इंदौर के टाटपट्टी बाखल में रविवार को अनोखा नजारा देखने को मिला. यहां स्वास्थ्यकर्मियों की टीम का लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. लोगों ने कोरोना वारियर्स के सम्मान में ताली भी बजाई. यह वही इलाका है जहां पिछले दिनों मेडिकल टीम पर हमला किया गया था.

रविवार को मेडिकल टीम सिलावट पुरा के टाटपट्टी बाखल में घर-घर जांच करने गई. इन इलाकों में पहुंचते ही मेडिकल टीम का लोगों ने घरों छत से ताली बजाकर गर्मजोशी से स्वागत किया. 

कमलनाथ का BJP पर आरोप, बोले- सरकार गिराने के चक्कर में MP को कोरोना में झोक दिया

आपको बता दें कि इंदौर का यह वही इलाका है जहां 1 अप्रैल को सैंपल लेने गई टीम पर लोगों ने हमला कर दिया था. इसमें एक स्वास्थ्यकर्मी घायल भी हुआ था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. जिसके बाद प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाई थी. बाद में सख्ती से चेकअप किया गया जिसमें 10 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे. 

Trending news