बृजेंद्र गुर्जर ने पुलिस को बताया है कि इस पूरे मामले में इंदौर से लेकर मुंबई तक के लोग शामिल हैं. पुलिस की पूछताछ में उसने बताया है कि 2014 से ही वह इस तरीके की एडल्ट फिल्में शूट कर रहा है.
Trending Photos
इंदौर: वेब सीरिज में काम दिलाने के बहाने मॉडल्स की एडल्ट फिल्म शूट कर पोर्न साइट्स को बेचने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड बृजेंद्र सिंह गुर्जर को इंदौर पुलिस की साइबर सेल ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. वह अग्रिम जमानत के लिए अपने भाई और एक अन्य साथी के साथ इंदौर आया था. पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे मयूर हॉस्पिटल के पास से दबोच लिया. पुलिस ने बृजेंद्र के पास से उसका मोबाइल और कुछ अन्य टेक्निकल डिवाइस जब्त किए हैं.
वेब सीरीज के नाम पर पोर्न शूट कर साइट्स को बच देते थे
पूछताछ में आरोपी ने वेब सीरीज के नाम पर मॉडल्स की एडल्ट फिल्म शूट कर उसे पोर्न साइट्स को बेचने की बात कबूल कर ली है. बृजेंद्र गुर्जर ने पुलिस को बताया है कि इस पूरे मामले में इंदौर से लेकर मुंबई तक के लोग शामिल हैं. पुलिस की पूछताछ में उसने बताया है कि 2014 से ही वह इस तरीके की एडल्ट फिल्में शूट कर रहा है. बृजेंद्र के मुताबिक वह मॉडल्स को वेब सीरीज में काम दिलाने और पैसों की लालच देकर उनकी अश्लील फिल्में शूट करवाता था और मुंबई में बैठे विजयानंद और आशीष नाम के दो लोगों भेजता था.
मध्य प्रदेश हनीट्रैप केस: रिटायरमेंट से पहले SIT चीफ ने HC को सौंपे कई नेताओं और अफसरों के नाम
फेनियो फिल्म्स के बैनर तले शूट की जाती थीं अश्लील फिल्में
ये फिल्में फेनियो फिल्म्स के बैनर तले बनती थीं. बृजेंद्र गुर्जर वर्तमान में भिंड जिले के लहार में रहता है. उसका स्थाई पता उत्तर प्रदेश के जैतपुर का है. उसने उत्तर प्रदेश के आईटीएम कॉलेज से बीबीए किया और इंदौर के अपेक्स कॉलेज से एमबीए किया है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि एरोड्रम क्षेत्र के फार्म हाउस में भी उसने एडल्ट फिल्में शूट की हैं. इसके लिए फार्म हाउस मालिक ने उससे प्रतिदिन 25 हजार रुपए लिए थे. इस पूरे नेटवर्क को मुंबई में बैठे अशोक सिंह और विजयानंद पांडेय संचालित करते हैं.
पुलिस पूछताछ में बृजेंद्र ने बताया है कि 2012 में उत्तर प्रदेश में फिल्म स्टार बिपाशा बसु की एक हॉलीवुड मूवी शूट हुई थी, जिसमें उसे एक रोल करने को मिला था. इसके बाद से ही उसे फिल्मों में काम करने और डायरेक्ट करने का चस्का लगा. फेनियो मूवी के बैनर तले एडल्ट फिल्में शूट करने और उन्हें पोर्न साइट्स को बेचने के मामले में संजय परिहार का नाम भी सामने आया है. पुलिस फिलहाल बृजेंद्र से इस गिरोह के मुंबई कनेक्शन और इंदौर कनेक्शन के बारे में पूछताछ कर रही है.
BJP मंत्री की मांग जीतू पटवारी पर दर्ज हो राष्ट्रद्रोह का मामला, PM मोदी पर किया था विवादित ट्वीट
इंदौर की मॉडल ने बीते 25 जुलाई को दर्ज कराई थी शिकायत
इंदौर एसपी जितेन्द्र सिंह के मुताबिक बीते 25 जुलाई को शहर की 22 वर्षीय एक मॉडल को झांसा देकर उसकी एडल्ट फिल्म शूट करने और फिर उसे पोर्न वेबसाइट पर डालने का मामला प्रकाश में आया था. धामनोद निवासी युवती ने इंदौर पुलिस के साइबर सेल में इसकी शिकायत की थी. मॉडल ने पुलिस को बताया था कि दिसंबर 2019 में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज लॉन्च करने की बात कहकर खुद को मुंबई में डायरेक्टर और प्रोड्यूसर बताने वाले बृजेंद्र सिंह गुर्जर ने उसे एरोड्रम रोड स्थित फार्म हाउस पर बुलाया था. युवती अपने दोस्त मिलिंद के साथ वहां पहुंची थी.
बृजेंद्र के साथ इंदौर के कई अन्य युवक भी गिरोह में शामिल
युवती के मुताबिक इस मामले में आरोपी बृजेन्द्र सिंह गुर्जर ने डायरेक्टर, उसके दोस्त मिलिंद ने कास्टिंग डायरेक्टर, राज गुर्जर और अंकित चावड़ा ने कैमरामैन की भूमिका निभाई थी. मिलिंद भी गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस के मुताबिक वह इंदौर में होने वाले फैशन शो और एड एजेंसी के लिए काम करता था. खुद को बतौर बैकग्राउंड आर्टिस्ट बताकर मिलिंद कई लड़कियों को झांसे में ले चुका है. लड़कियों को बॉलीवुड के सपने दिखाकर एडल्ट फिल्मों में काम करा चुका है. आरोपी अंकित चावड़ा एनएमएच फिल्म प्रोडक्शन हाउस में कैमरामैन है. ये दोनों वेब सीरीज के नाम पर मॉडल्स की कॉस्टिंग करते थे, फिर पोर्न फिल्में शूट करते थे. पुलिस ने बताया कि कुछ एडल्ट फिल्मों में आरोपी मिलिंद लड़कियों के साथ लीड रोल में रहा है.
WATCH LIVE TV