भोपाल में स्क्रब टाइफस के दो मामले भी सामने आ चुके हैं, मरीजों का अस्पताल में इलाज जारी है. मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर, दमोह, कटनी, रायसेन में अगस्त के दौरान डेंगू के मरीज सामने आए थे.
Trending Photos
भोपालः मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पिछले कुछ दिनों से बारिश में कमी देखने को मिली. जिस कारण झीलों के इस शहर में डैम सूखे नजर आने लगे हैं. वही शहर में डेंगू के मरीज भी सामने आने लगे हैं, पिछले 24 घंटों के अंदर ही 28 मरीजों की पुष्टि हुई. डेंगू के मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ा दी.
भोपाल में मानसून की बेरुखी
भोपाल में इस साल पिछले साल के मुकाबले 20 फीसदी कम पानी गिरा. बड़ा तालाब में 4 फीट तो केरवा डेम में जलस्तर 7 फीटे तक नीचे पहुंच गया है. मानसून की बेरुखी से शहर में सूखे जैसा माहौल निर्मित हो रहा है.
यह भी पढ़ेंः- भोपाल में गरजीं खेल मंत्रीः बोलीं- MP के खिलाड़ी इंटरनेशनल, बेहतर रिजल्ट नहीं देने वाली अकादमी होगी बंद
मौसम विभाग के ग्रीन जोन में भोपाल
सूखे जैसे हालातों के बावजूद मौसम विभाग ने भोपाल को ग्रीन यानी कि एवरेज बारिश वाले जिलों में शामिल किया. लेकिन शहर में पिछले साल की तुलना में 20 फीसदी कम पानी गिरा है. राजधानी में पिछले साल अब तक 33.35 इंच पानी गिरा था, जबकि इस बार शहर में 25.47 इंच ही पानी बरसा. 20 फीसदी कम पानी गिरने से 28 लाख की आबादी क्षेत्र की प्यास बुझाने वाले बड़े तालाब समेत कोलार, कलियासोत डैम और केरवा डैम खाली है.
राजधानी में बढ़ रहे डेंगू के मरीज
राजधानी में लगातार डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं, पिछले 24 घंटों में 28 डेंगू के मरीज मिले. 12 की पुष्टि मंगलवार को और 16 की पुष्टि आज हुई. शहर में डेंगू के कुल मरीजों का आंकड़ा 140 पर पहुंच गया है. स्वास्थ्य विभाग ने भी इन मामलों को गंभीरता से लेते हुए शहर में घर-घर जाकर लार्वा सैंपल कलेक्ट करने का काम शुरू कर दिया है. पूरे भोपाल में अब 33 टीमें सैंपल कलेक्शन का काम कर रही हैं.
यह भी पढ़ेंः-17 महीनों बाद महाकाल की भस्मारती में शामिल होंगे भक्तः दो दिन के स्लॉट बुक, दर्शन से पहले जानें गाइडलाइन
हर दिन आ रहे इतने मरीज
भोपाल में पिछले कुछ दिनों से डेंगू के मरीजों का आंकड़ा कुछ इस प्रकार का रहा-
इस तरह फैलती है बीमारी
भोपाल में स्क्रब टाइफस के दो मामले भी सामने आ चुके हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है. मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर, दमोह, कटनी, रायसेन में अगस्त के दौरान डेंगू के मरीज सामने आए थे. स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को सतर्क करते हुए संदिग्धों के सैंपल लेकर एम्स भोपाल और आईसीएमआर जबलपुर की लैब में भेजने के लिए कहा है.
विशेषज्ञों ने बताया कि यह बीमारी चूहों में मिलने वाले संक्रमित कीटों के काटने से इंसानों में होती है. बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द इस बीमारी के कुछ लक्षण हैं.
यह भी पढ़ेंः- MP में आदिवासियों पर सियासत! BJP बोली- कमलनाथ लुभा रहे जनजाति वोट, अब अमित शाह उठाएंगे ये कदम
WATCH LIVE TV