IPL 2025: आईपीएल-2025 में मध्य प्रदेश के शानदार बल्लेबाज रजत पाटीदार को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. RCB की एक सोशल मीडिया पोस्ट से इसके कयास लग रहे हैं.
Trending Photos
Rajat Patidar In RCB: क्रिकेट फैंस को आईपीएल-2025 का बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि दीवाली के बाद भारत में आईपीएल एक त्योहार की तरह ही होता है. सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के इंदौर से आने वाले धाकड़ बल्लेबाज रजत पाटीदार को रॉयल चैलेंज बेंगलुरु यानी (RCB) अपना नया कप्तान बना सकती है. ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि RCB की एक सोशल मीडिया पोस्ट से ही इसकी चर्चाएं शुरू हो गई है. जिसमें RCB ने लिखा है 'कप्तान रजत रिपोर्टिंग'.
RCB ने रजत पाटीदार को रिटेन किया है
आरसीबी ने इस बार जिन तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है उनमें रजत पाटीदार का नाम शामिल है. RCB विराट कोहली और यश दयाल के अलावा केवल रजत को ही रिटेन किया है. यहां तक की टीम ने पूर्व कप्तान फॉफ डु प्लेसिस को भी रिलीज कर दिया है. ऐसे में अब RCB ने अपने ऑफिशल हैंडल से रजत पाटीदार को कप्तान बनने की बधाई दी है. हालांकि रजत पाटीदार को मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए मध्य प्रदेश की टीम का नया कप्तान बनाया गया है. ऐसे में RCB की पोस्ट को बधाई के तौर पर देखा जा रहा है. लेकिन क्रिकेट जानकारों का मानना है कि RCB भी रजत पाटीदार को IPL-2025 में कप्तान बना सकती है. क्योंकि पाटीदार लंबे समय से आरसीबी के लिए खेल रहे हैं.
क्या रजत पाटीदार करेंगे RCB की कप्तानी
वैसे तो ये कहा जा सकता है कि आरसीबी ने रजत पाटीदार को कप्तान बनने की बधाई दी है. पर रजत पाटीदार रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के कप्तान नहीं बने हैं. लेकिन पाटीदार को मुस्ताक अली ट्रॉफी के लिए मध्य प्रदेश टीम का कप्तान बनाया गया है. इसके लिए ही आरसीबी ने उन्हें बधाई दी है. कुछ समय पहले मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात भी सामने आई थी कि आरसीबी विराट कोहली को टीम की कप्तानी एक बार फिर सौंप सकती है. हालांकि अब तक इसका भी ऐलान नहीं हुआ है. यही वजह है कि आरसीबी की सोशल मीडिया पोस्ट के बाद रजत पाटीदार को लेकर चर्चाएं चल रही हैं.
मध्य प्रदेश से आते हैं रजत पाटीदार
रणजी में रजत पाटीदार अपना फर्स्ट क्लास क्रिकेट मध्य प्रदेश की टीम से खेलते हैं और उन्होंने रणजी ट्रॉफी में इस बार शानदार प्रदर्शन किया है, जिसके चलते मध्य प्रदेश की टीम ने उन्हें मुश्ताक अली ट्रॉफी में कप्तान चुना गया है. जानकारी के अनुसार मुश्ताक अली ट्रॉफी का यह टूर्नामेंट 23 नवंबर से शुरू हो रहा है और इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 15 दिसंबर को खेला जाएगा. बता दें कि IPL-2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होगा और यह लगातार दूसरे साल विदेश में आयोजित किया जा रहा है. 2024 का मेगा ऑक्शन भी दुबई में हुआ था.
ये भी पढ़ेंः यहां बनेगा MP का पहला ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर, एक ही सड़क पर होंगी ये खास सुविधाएं
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!