बीजेपी विधायक इंदु तिवारी को मिली जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh676652

बीजेपी विधायक इंदु तिवारी को मिली जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

बताया जा रहा है कि विधायक को सोमवार के दिन unknown caller id लिखा हुआ नंबर से फोन आया था. 

जबलपुर पनागर विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक इंदु तिवारी

जबलपुर: पनागर विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक इंदु तिवारी को अज्ञात शख्स ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी है. विधायक को जान से मारने की इस घटना से बीजेपी नेताओं में हड़कंप मच गया है. विधायक की शिकायत पर गोहलपुर थाने की पुलिस ने FIR दर्ज कर साइबर सेल की मदद से फोन करने वाले शख्स की पड़ताल शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि विधायक को सोमवार के दिन unknown caller id लिखा हुआ नंबर से फोन आया था. विधायक ने जैसे ही फोन उठाया शख्स ने गालियां देना शुरू कर दिया, साथ ही जान से मारने की धमकी भी देने लगा.

मध्य प्रदेश में सामने आए COVID-19 के 106 नए केस, राज्य में संक्रमितों की संख्या 2942 पहुंची

बीजेपी विधायक इंदु तिवारी ने बताया कि शाम 4 बजे के करीब unknown caller id से उनको फोन आया. उन्होंने जैसे ही फोन उठाया शख्स उन्हें गालियां देने लगा और जान से मार देने की धमकी भी देने लगा. बिधायक ने बताया कि जिस लहजे से ब्यक्ति बात कर रहा था. उससे लगता है कि व्यक्ति आस-पास के प्रांन्त का नहीं है. उन्होंने कहा कि शख्स फिल्मी स्टाइल में गालियां दे रहा था. इसलिए ऐसा लगता है कि व्यक्ति सउदी या अरब देश से फोन किया था. उन्होंने इस घटना को किसी बड़ी साजिश का होना बताया है. उन्होंने कहा कि हमने मामले की FIR संबंधित थाने में दर्ज करा दिया है.

दूसरे राज्यों में फंसे अपने लोगों की घर वासपी के लिए MP सरकार ने तैयार किया प्लान

गोहलपुर थाने के टीआई रविंद्र गौतम ने बताया कि बीजेपी विधायक इंदु को जान से मारने की धमकी मामले में FIR दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि विधायक को सोमवार को शाम 4 बज कर 10 मिनट और 4 बजकर 12 मिनट पर दो बार unknown caller id से फोन आया था. जिसकी हम जांच कर रहे हैं और जल्द ही आरोपी को पहचान कर लेंगे.

Trending news