जो कैंडिडेट्स साल 2019-20 में आवश्यक विषयों के साथ प्लस टू (इंटरमीडिएट) परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं, या साल 2021 की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, वे कैंडिडेट्स JEE मेन जनवरी, 2021 सत्र के लिए योग्य होंगे.
Trending Photos
2021 में JEE मेन एग्जाम देने की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स का इंतजार जल्दी खत्म हो सकता है. NTA जल्द इस विषय में नोटिफिकेशन जारी करने की तैयारी में है. इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी.
JEE मेन परीक्षा का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाता है. पहली परीक्षा जनवरी और दूसरी परीक्षा अप्रैल में आयोजित की जाती है. स्टूडेंट्स दोनों ही परीक्षाएं दे सकते हैं. जिस परीक्षा में अच्छा स्कोर हासिल होता है, रैंकिंग के लिए उसे ही बेस्ट माना जाता है.
क्या हो योग्यता?
जो कैंडिडेट्स साल 2019-20 में आवश्यक विषयों के साथ प्लस टू (इंटरमीडिएट) परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं, या साल 2021 की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, वे कैंडिडेट्स JEE मेन जनवरी, 2021 सत्र के लिए योग्य होंगे.
JEE मेन 2021 के एप्लीकेशन फॉर्म NTA की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी किए जाएंगे. कैंडिडेट्स
को अंतिम तारीख से पहले आवेदन करना होगा.
क्या है प्रोसेस?
jeemain.nta.nic.in पर लॉगइन करें.
होमपेज पर JEE मेन जनवरी 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
नया पेज खुलेगा, जिसमें कैंडिडेट्स को अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि दर्ज कर रजिस्टर करना होगा.
इसके बाद कैंडिडेट्स को अपने लॉगइन क्रेडेंशियल प्राप्त हो जाएंगे.
इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर कर फोटो, साइन की स्कैन इमेज अपलोड कर शुल्क का भुगतान करना होगा.
इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट हो जाएगा.
ये भी पढ़ें-
बुजुर्ग का साहस, तालाब में छलांग लगाकर डूबती हुई कार से निकाल लाए युवक को
छत्तीसगढ़ में आज से शुरू 'दाई-दीदी क्लीनिक', श्रमिक महिलाओं को मिलेगा फ्री उपचार
Watch LIVE TV-