भारतीय जनता पार्टी कृषि सुधार कानूनों पर किसानों को जागरूक करने के लिए देशभर में किसान सम्मेलनों और चौपालों का आयोजन कर रही है. मध्य प्रदेश में भी भाजपा का यह अभियान चल रहा है. इसी क्रम में बुधवार को इंदौर के दशहरा मैदान में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया था.
Trending Photos
इंदौर: भारतीय जनता पार्टी कृषि सुधार कानूनों पर किसानों को जागरूक करने के लिए देशभर में किसान सम्मेलनों और चौपालों का आयोजन कर रही है. मध्य प्रदेश में भी भाजपा का यह अभियान चल रहा है. इसी क्रम में बुधवार को इंदौर के दशहरा मैदान में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इसमें केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व पश्चिम बंगाल चुनाव प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने हिस्सा लिया. दशहरा मैदान पर 10 हजार से ज्यादा लोग मौजूद थे.
केंद्र सरकार के 'कृषि सुधार कानून' के समर्थन में इंदौर से एक लाख ट्रैक्टर लेकर किसान दिल्ली जाएंगे। एक ट्रैक्टर में चार किसान जाएंगे और दस दिन में दिल्ली पहुँच जाएंगे।#FarmReforms #FarmersWithModi #KisaanSammelan pic.twitter.com/SeNVFuDvaf
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) December 16, 2020
कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा महासचिव विजयवर्गीय ने दावा किया कि एक अपील पर इंदौर से एक लाख ट्रैक्टर पर सवार होकर किसान कृषि सुधार कानूनों को समर्थन देने दिल्ली कूच करेंगे. विजयवर्गीय ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की ओर इशारा करते हुए कहा, ''मैं इंदौर के किसान भाइयों बहनों से आपको एक वादा दिलाना चाहता हूं. भले ही दिल्ली में 50 हजार या लाख किसान पहुंच गए हों. जिस दिन आप हुकुम करेंगे, इंदौर से 4 लाख किसान सीधे दिल्ली पहुंच जाएंगे मोदी जी के समर्थन में.''
दिल्ली में किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर 'कृषि सुधार कानून' का विरोध करने वाले देश के दुश्मनों को पहचानना होगा। सीमा के पार खड़े दुश्मनों से तो सैनिक निपट लेंगे, पर देश के भीतर के इन दुश्मनों को हमें पहचानना है।#FarmReforms #FarmersWithModi #KisaanSammelan pic.twitter.com/51sIFHJh5M
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) December 16, 2020
एक ट्रैक्टर पर 4 लोग बैठेंगे, 4 लाख लोग सीधे दिल्ली पहुंचेंगे: विजयवर्गीय
विजयवर्गीय ने आगे कहा, ''एक बात और बता दूं, मैं कैल्कुलेशन करके आया हूं. हम ट्रैक्टर से आएंगे. ट्रैक्टर से दिल्ली पहुंचने में 10 दिन लगेंगे, सिर्फ 10 दिन. 1 लाख ट्रैक्टर इंदौर से लेकर आएंगे. एक ट्रैक्टर पर 4 लोग बैठेंगे. चार लाख लोग आपके आह्वान पर सीधे दिल्ली पहुंचेंगे. जिस दिन आप हुकुम करेंगे, किसान इन कानूनों के समर्थन में, मोदी जी के समर्थन में दिल्ली में होंगे.''
देश के प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के लिए देश पहले हैं। उन्होंने 'जय जवान-जय किसान' के नारे को सार्थकता दी है। इससे पहले देश के स्वर्गीय प्रधानमंत्री श्री अटलबिहारी वाजपेयी जी ने 'जय विज्ञान' का नारा दिया था।#FarmReforms #FarmersWithModi #KisaanSammelan pic.twitter.com/BKEpDFlPuq
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) December 16, 2020
किसानों के कंधे पर बंदूक रख कृषि सुधार कानूनों का विरोध: विजयवर्गीय
भाजपा नेता ने कहा, ''प्रधानमंत्री जी के लिए देश पहले है. उन्होंने 'जय जवान, जय किसान' के नारे को सार्थकता दी है. इससे पहले देश के स्वर्गीय प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने 'जय विज्ञान' का नारा दिया था. उन्होंने कहा कि दिल्ली में किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर कृषि सुधार कानूनों का विरोध करने वाले देश के दुश्मनों को पहचानना होगा. सीमा के पार खड़े दुश्मनों से तो सैनिक निपट लेंगे, पर देश के भीतर के इन दुश्मनों को हमें पहचानना है. अंग्रेजों के समय बने मंडी एक्ट से अभी तक किसान बंधे थे. पहली बार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किसानों को कृषि कानून के जरिए मंडी से मुक्त करने का काम किया है.''
अंग्रेजों के समय बने मंडी एक्ट से अभी तक किसान बंधे थे। पहली बार देश के प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने किसानों को कृषि कानून के जरिए मंडी से मुक्त करने का काम किया है।#FarmReforms #FarmersWithModi #KisaanSammelan pic.twitter.com/Ux8LBKQjXK
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) December 16, 2020
एमएसपी पर खरीद बंद नहीं होगी, लिखकर देने को तैयार हैं: धर्मेंद्र प्रधान
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सम्मेलन में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) पर फसल की खरीदी बंद नहीं होगी. उन्होंने कहा, ''कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर इस पर लिखकर देने को भी तैयार हैं. लेकिन कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल इस पर भ्रम फैला रहे हैं. हम नए कानून में किसानों को यह अधिकार भी दे रहे हैं कि अनुबंधित कृषि में भी उपज बेचते समय यदि बाजार में ज्यादा कीमत मिलती है तो वह अनुबंध तोड़ सकेगा.''
WATCH LIVE TV