पदभार ग्रहण कार्यक्रम से सिंधिया और उनके समर्थकों की दूरी की खबर लगते ही कांग्रेस को चुटकी लेने का मौका मिल गया. कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि यह शिव-ज्योति एक्सप्रेस ज्यादा दिन नहीं चलने वाली. जल्द ही पूरी तरह पंचर हो जाएगी.
Trending Photos
भोपाल: मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की नई कार्यकारिणी के गठन के बाद रविवार को भोपाल पार्टी दफ्तर में पदाधिकारियों के पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री सुहास भगत की उपस्थिति में नव नियुक्त पदाधिकारियों ने पदभार ग्रहण किया. लेकिन मध्य प्रदेश में सत्ता परिवर्तन कराने में अहम भूमिका अदा करने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थक जो शिवराज सरकार में मंत्री हैं, पदभार ग्रहण समारोह में नहीं पहुंचे. न ही कार्यक्रम के बैनर-पोस्टर में सिंधिया और उनके समर्थक मंत्रियों की फोटो लगी थी.
बहुत जल्द पंचर हो जाएगी शिव-ज्योति एक्सप्रेस: बृजेंद्र सिंह राठौर
पदभार ग्रहण कार्यक्रम से सिंधिया और उनके समर्थकों की दूरी की खबर लगते ही कांग्रेस को चुटकी लेने का मौका मिल गया. पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि शिव-ज्योति एक्सप्रेस का ढोल पीटने वाली भाजपा खुद ही इसके एक पहिए को पंचर करने में जुटी हुई है. यह शिव-ज्योति एक्सप्रेस ज्यादा दिन नहीं चलने वाली. जल्द ही पूरी तरह पंचर हो जाएगी. बीजेपी प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने बृजेंद्र सिंह राठौर को जवाब देते हुए कहा कि बीजेपी में कोई किसी का नेता या समर्थक नहीं होता. संगठन स्तर पर जिनकी तस्वीरें लेने का प्रावधान है वो लगाई जाती हैं. किस समर्थक ने किस नेता के फोटो लगाए हैं यह व्यक्तिगत स्तर की बात है.
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों के पदभार ग्रहण समारोह को संबोधित किया। pic.twitter.com/KcwcBT7jG7
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) January 17, 2021
MP में सत्ता परिवर्तन के लिए वीडी शर्मा ने जताया सिंधिया का आभार
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा, ''हम पद और दायित्व ऐसे ही नहीं देते हैं. हमने बीजेपी के तत्व को जीने का काम किया है. हम प्रदेश के कोने-कोने में, हर बूथ पर 2023 का संकल्प लेकर काम शुरू कर रहे हैं. टीम स्पिरिट से काम करेंगे. आज जश्न मन गया, अब फील्ड में उतरेंगे. हमारे काम से ही बीजेपी जानी जाएगी. हम ज्योतिरादित्य सिंधिया का धन्यवाद देते हैंत्र उन्होंने जो फैसला लिया, उससे आतताइयों के हाथ से सरकार छिनी और शिवराज सरकार बनी.''
प्रदेश अध्यक्ष श्री @vdsharmabjp ने नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों के पदभार ग्रहण समारोह को संबोधित किया।
इस अवसर पर उन्होनें सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी। pic.twitter.com/XcbXnhrgrQ
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) January 17, 2021
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ''हमारी सरकार गरीबों और किसानों के लिए है. माफिया को बख्शा नहीं जाएगा. सभी को जल्द से जल्द कामकाज का बंटवारा होगा. सारे पदाधिकारी जुटकर काम में लग जाएं.'' गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा (वीडी) ने 13 जनवरी को नई कार्यकारिणी की घोषणा की थी. कार्यकारिणी में ज्यादातर नए चेहरों को जगह मिली है. नीचे है भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की नई टीम...
विभिन्न मोर्चों की जिम्मेदारी इन्हें मिली
युवा मोर्चा- वैभव पंवार, किसान मोर्चा-दर्शन सिंह चौधरी, महिला मोर्चा-माया नारोलिया, पिछड़ा वर्ग मोर्चा -भगत सिंह कुशवाह, अनुसूचित जाति मोर्चा- डॉ. कैलाश जाटव, अनुसूचित जनजाति मोर्चा- कल सिंह भाबर और अल्पसंख्यक मोर्चा- रफत वारसी को प्रदेशाध्यक्ष बनाया है.
प्रदेश उपाध्यक्ष: संध्या राय (सांसद) भिंड, मुकेश चौधरी भिंड, कांतदेव सिंह सिंगरौली, योगेश ताम्रकार सतना, सुमित्रा वाल्मिक जबलपुर, आलोक शर्मा भोपाल, सीमा सिंह भोपाल, जीतू जिराती इंदौर, गजेंद्र पटेल (सांसद) बड़वानी, बहादुर सिंह सोंधिया (विधायक) उज्जैन, चिंतामणि मालवीय उज्जैन, पंकज जोशी शाजापुर.
प्रदेश मंत्री: मदन कुशवाहा ग्वालियर, ललिता यादव छतरपुर, रजनीश अग्रवाल सागर, लता वानखेड़े सागर, प्रभुदयाल कुशवाह सागर, राजेश पाण्डेय रीवा, मनीषा सिंह (विधायक) शहडोल, आशीष दुबे जबलपुर, नंदिनी मरावी (विधायक) जबलपुर ग्रामीण, राहुल कोठारी भोपाल, संगीता सोनी झाबुआ और जयदीप पटेल धार.
अन्य पदाधिकारी: जबलपुर के अखिलेश जैन को प्रदेश कोषाध्यक्ष, उज्जैन के अनिल जैन कालूखेड़ा को प्रदेश सह कोषाध्यक्ष, भोपाल के राघवेंद्र शर्मा को प्रदेश कार्यालय मंत्री और ग्वालियर के लोकेंद्र पाराशर को प्रदेश मीडिया प्रभारी बनाया गया है.
पांच महामंत्री पहले बनाए थे: प्रदेश भाजपा की टीम में उपचुनाव से पहले भगवानदास सबनानी,शरदेंदु तिवारी, कविता पाटीदार, रणवीर सिंह रावत और हरिशंकर खटीक को महामंत्री बनाया गया था.
ये भी पढ़ें:
भोपालः कबाड़खाना इलाके में RSS बनवा रहा बाउंड्री वॉल, तनाव की आशंका, तीन इलाकों में कर्फ्यू
आपके आधार कार्ड का हो रहा गलत इस्तेमाल?, आप खुद 5 मिनट में ऐसे कर सकते हैं पता
शिवराज सरकार का बड़ा फैसला: मंडियों में करेगी यह बदलाव, लाखों किसानों को होगा फायदा
WATCH LIVE TV