सिंधिया बोले- ''बाहर आ रहा कांग्रेस के अंदर का खेल'', जवाब मिला- मायके नहीं ससुराल की चिंता कीजिए
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh796651

सिंधिया बोले- ''बाहर आ रहा कांग्रेस के अंदर का खेल'', जवाब मिला- मायके नहीं ससुराल की चिंता कीजिए

भिंड कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीराम बघेल द्वारा डॉ. गोविंद सिंह से अपनी जान को खतरा बताकर सुरक्षा मांगने के मुद्दे पर पत्रकारों ने जब ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रतिक्रिया मांगी तो उन्होंने कहा, ''कांग्रेस में जो अंदर का खेल है, वो बाहर आ रहा है. कांग्रेस की यही पृष्ठभूमि रही है.'' 

भाजपा के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया. (File Photo)

भोपाल: दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को भोपाल पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चंबल रीजन में कांग्रेस के अंदर मची कलह पर प्रतिक्रिया दी. वह सुबह 10:30 के करीब एयर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली से भोपाल पहुंचे. एयरपोर्ट से बाहर निकलते वक्त सिंधिया मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए. भिंड से आने वाले मध्य प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता डॉ. गोविंद सिंह के खिलाफ पार्टी में निंदा प्रस्ताव पास होने के मुद्दे पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, ''दरअसल यही कांग्रेस की असलियत है जो अब सामने आ गई है.''

शहडोल में 6 बच्चों की मौत पर CM शिवराज सख्त, स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ की आपात बैठक

भिंड कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीराम बघेल द्वारा डॉ. गोविंद सिंह से अपनी जान को खतरा बताकर सुरक्षा मांगने के मुद्दे पर पत्रकारों ने जब ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रतिक्रिया मांगी तो उन्होंने कहा, ''कांग्रेस में जो अंदर का खेल है, वो बाहर आ रहा है. कांग्रेस की यही पृष्ठभूमि रही है.'' जब सिंधिया से सवाल किया गया कि क्या कांग्रेस में मची अंर्तकलह की वजह डॉ. गोविंद सिंह को नेता प्रतिपक्ष की दौड़ से बाहर करना है? इस पर उन्होंने प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि इस सवाल का जवाब सिर्फ कांग्रेस के नेता ही दे सकते हैं.

इस कद्दावर नेता को लेकर कांग्रेस में घमासान, पहले निष्कासन अब नेता प्रतिपक्ष बनाने की मांग

कांग्रेस का सिंधिया पर पलटवार
सिंधिया की इस टिप्पणी पर कांग्रेस पार्टी की ओर से भी पलटवार किया गया. पार्टी के संगठन प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्र प्रभाष शेखर ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को नसीहत दी कि वह कांग्रेस की चिंता छोड़ दें. उन्होंने कहा, ''अब सिंधिया मायका छोड़कर ससुराल चले गए हैं. वहां वह कैसे एडजस्ट होंगे उसकी चिंता करें. कांग्रेस की चिंता करना छोड़ें.'' वहीं भाजपा नेता हितेश वाजपेयी ने कहा, ''गोविंद सिंह ने यह कहा है कि उनका कांग्रेस पार्टी से यह आखिरी चुनाव है. इसका कुछ मतलब है और संभावनाएं हैं. विधानसभा सत्र शुरू होने दीजिए. देखिए होता है क्या. पिक्चर अभी बाकी है.''

Army कैंटीन की तर्ज पर Farmers कैंटीन खोलेगी शिवराज सरकार, शॉपिंग मॉल की मिलेंगी सुविधाएं!

भिंड कांग्रेस में जारी है कलह
मध्य प्रदेश उपचुनाव के नतीजे आने के बाद भिंड कांग्रेस में कलह मची हुई है. जिले की मेहगांव सीट पर भाजपा और गोहद सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार की जीत हुई है. भिंड कांग्रेस यूनिट ने पूर्व मंत्री गोविंद सिंह पर भितरघात कर मेहगांव सीट हरवाने का आरोप लगाया है. बीते दिनों भिंड कांग्रेस यूनिट की बैठक में डॉ. गोविंद सिंह के खिलाफ निंदा प्रस्ताव भी पास किया गया था. बीते रविवार को भिंड कांग्रेस अध्यक्ष श्रीराम बघेल ने एसपी को एक ज्ञापन देकर यह कहते हुए सुरक्षा की मांग की कि उनकी जान को गोविंद सिंह और उनके समर्थकों से खतरा है. इससे कांग्रेस की अंर्तकलह खुलकर सामने आ गई. 

रामेश्वर शर्मा की मांग, ''ईदगाह हिल्स का नाम गुरुनानक टेकरी हो'', कांग्रेस ने बताया विभाजनकारी

क्या हैं इसके राजनीतिक मायने?
उपचुनाव में हार के बाद कांग्रेस के भीतर अब नेता प्रतिपक्ष और पीसीसी अध्यक्ष पद को लेकर चर्चाओं का दौर तेज है. यह माना जा रहा है कि कमलनाथ अब सिर्फ पीसीसी अध्यक्ष का पद अपने पास रखेंगे, जबकि नेता प्रतिपक्ष कोई और बनाया जा सकता है. पार्टी में वरिष्ठता के लिहाज से डॉ. गोविंद सिंह विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने की इस रेस में सबसे आगे माने जा रहे हैं. इस बीच भिंड कांग्रेस में मची अंर्तकलह को लेकर भाजपा ने आरोप लगाया है कि गोविंद सिंह को नेता प्रतिपक्ष पद की रेस से बाहर करने के लिए प्रदेश नेतृत्व के इशारे पर उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है.

Video:लग्जरी कार में सैर सपाटा करता घूम रहा था कुख्यात बदमाश, पुलिस ने यूं निकाली हेकड़ी

WATCH LIVE TV

Trending news