कांग्रेस नेता डॉ. गोविंद सिंह पर लगे आरोपों के बाद अब कांग्रेस में घमासान होता दिख रहा है. एक तरफ कांग्रेस के कुछ नेता गोविंद सिंह को पार्टी से निष्कासित करने की मांग कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ कुछ नेता उन्हें नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने की मांग कर रहे हैं.
Trending Photos
भिंडः कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री डॉ. गोविंद सिंह को लेकर पार्टी में घमासान मचा हुआ है. एक तरफ भिंड के कांग्रेस जिला अध्यक्ष गोविंद सिंह को पार्टी से निष्कासित कराने के लिए प्रस्ताव पास करने की बात कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ उनके समर्थक उन्हें नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने की मांग कर रहे हैं. ऐसे में गोविंद सिंह पर अब कांग्रेस पार्टी में दो फाड़ होता दिखाई पड़ रहा है.
जानिए किस बात पर मचा है हंगामा
दरअसल, बीते उपचुनाव में भिंड जिले की मेहगांव विधानसभा सीट पर कांग्रेस की हार के बाद से ही पार्टी में घमासान मचा हुआ है. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष श्रीराम बघेल ने गोविंद सिंह पर जिले में पार्टी को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए उन्हें निष्कासित करने की मांग की है. बघेल का आरोप है कि गोविंद सिंह ने उपचुनाव के दौरान पार्टी के साथ भितरघात किया, जिससे मेहगांव सीट पर हार हुई.
गोविंद सिंह के समर्थन में है एक धड़ा
वहीं कांग्रेस के प्रदेश सचिव योगेश जाट डॉ. गोविंद सिंह के समर्थन में खड़े हो गए हैं. श्रीराम बघेल पर निशाना साधते हुए योगेश जाट ने उन्हें ज्योतिरादित्य सिंधिया का करीबी बताया है. उन्होंने कहा कि 7 बार के विधायक डॉ. गोविंद सिंह कांग्रेस के प्रति ईमानदारी और पूरी निष्ठा से काम करते है. लेकिन श्रीराम बघेल जैसे नेता सिंधिया के इशारों पर उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. इसलिए कमलनाथ को अब श्रीराम बघेल को पार्टी से बाहर करना चाहिए.
गोविंद सिंह बनाया जाए नेता प्रतिपक्ष
साथ ही जाटव ने गोविंद सिंह को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने की मांग की है. उनका कहना है कि गोविंद सिंह को नेता प्रतिपक्ष बनाने से पार्टी के ऊर्जावान कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा ओर कांग्रेस को भी बल मिलेगा. पार्टी के प्रति निष्ठा और सम्मान के चलते यह जिम्मेदारी डॉ. सिंह को दी जानी चाहिए. प्रदेश सचिव के मुताबिक गोविंद सिंह को राजनीति का लंबा अनुभव है और उन्हें नेता प्रतिपक्ष बनना पार्टी के हित में होगा.
जानिए कौन हैं नेता डॉ. गोविंद सिंह
भिंड जिले की लहार विधानसभा सीट से लगातार 7वीं बार विधायक चुने गए डॉ. गोविंद सिंह मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के काफी वरिष्ठ नेता हैं. वह दिग्विजय सिंह और कमलनाथ सरकार में मंत्री भी रहे हैं. गोविंद सिंह अपने मुखर बयानों के लिए जाने जाते हैं. उपचुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद वह लगातार पार्टी में बदलाव किए जाने की मांग कर रहे हैं. माना जा रहा है कि अगर कमलनाथ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद छोड़ते हैं तो गोविंद सिंह को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.
ये भी पढ़ेंः बिजली टावर पर चढ़कर पत्नी से बोला पति- 'तू मायके मत जइयो वरना दे दूंगा जान'
ये भी पढ़ेंः कोरोना से जंग जीता यह डॉक्टर, लेकिन अब इस बात का सता रहा डर, आप भी रहें सावधान
ये भी पढ़ेंः ठंड में सेहतमंद रहना है तो खाइए यह फल, पेट और कब्ज की परेशानी भी होगी दूर
ये भी देखेंः 'रिश्वत' लेने के बाद ही बंदर ने लौटाई मास्टर की चाबी, देखें वीडियो
ये भी देखेंः Video:भोपाल में ईरानी डेरे पर नगर निगम की कार्रवाई, प्रशासन ने चलाया बुल्डोजर
WATCH LIVE TV