Numerology 1: अंक ज्योतिष का प्रभाव सीधा आपकी जिंदगी पर पड़ता है. ऐसे में अंक ज्योतिष का क्या महत्व होता है, इसके बारे में जानना बेहद जरूरी है.
Trending Photos
Mulank 1: हमारे जन्म लेने का दिन हमारे जीवन के लिए सबसे महत्वपूर्ण है. इस दिन के हिसाब से हमारे भाग्य पर काफी असर पड़ता है. लोग इस पर बहुत भरोसा करते है. इस लेख में हम समझने का प्रयास करेंगे कि मूलांक 1 (Mulank 1) वाले व्यक्तियों का व्यक्तित्व कैसा होता है.
ऐसा होता है मूलांक-1 (Mulank 1) के लोगों का व्यक्तित्व
-ये लोग में कमाल की नेतृत्व करने की क्षमता होती है.
-ये निडर और साहसी होते हैं.
-अपने इस क्षमता के कारण ये चे पदों पर पहुंचते हैं.
-इन पर सूर्य ग्रह का प्रभाव रहता है. सूर्य के कारण ही सेहत, सफलता और क्षमता देने वाले ग्रह हैं.
-ये काफी जिद्दी स्वभाव के होते है जिसके कारण इन्हें किसी के अंदर काम करना पसंद नही आता.
-ये अपने स्वाभिमानी होने के कारण किसी के अधीन काम करना पसंद नहीं करते हैं.
-ये आमतौर पर कारोबार करना बेहतर समझते हैं.
-कठिनाइयों से बिल्कुल भी नहीं घबराते हैं.
-ये अपने काम में बहुत ईमानदार होते हैं.
-ये आमतौर पर अमीर होते है. सूर्य स्वामी होने के कारण आर्थिक स्थिति की मजबूत रहती है.
-ये अपनी मेहनत और बुद्धि से खूब पैसा कमाते हैं.
- ये निर्णय लेने की क्षमता रखते हैं.
-अपनी लाइफ में सम्मान बहुत पाते हैं.
-एनर्जेटिक होने के कारण उनका काम कहीं रुकता नहीं है.
करियर
-इनका करियर काफी बेहतर होता है.
-हायर एजुकेशन में काफी सक्सेसफुल होते हैं.
-ये काफी एक्टिव और एनर्जेटिक होते हैं और इस कारण पढ़ाई में मेहनत करने का उन्हें उचित परिणाम भी मिलता है.
-ये अक्सर रिसर्च फील्ड में जाते हैं. जिसके कारण इनकी आर्थिक स्थिति बेहतर होती है.
- इनके लिए रविवार का दिन काफी शुभ माना जाता है.
-ये लोग खूब पैसा खर्च करना जानते हैं. ये खुद पर पैसा खर्च करते हैं और साथ ही दूसरों पर भी खूब लुटाते हैं.
रिलेशनशिप
-ये लोग रिलेशनशिप के मामले में काफी अच्छे होते हैं.
-ये रिलेशनशिप को बखूबी निभाते हैं. पर इनमें थोड़ा आक्रोश देखने को भी मिलता है.
-कई बार ये देखा जाता है कि ये अपने पार्टनर पर दबाव बनाने का प्रयास करते हैं.
-इन लोगों की मैरिड और लव लाइफ अच्छी रहती है.
Disclaimer: अंक ज्योतिष के बारे में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और सूचनाओं पर आधारित है. Zee Media इसकी पुष्टि नहीं करता है.