कार का अंतिम संस्कार, 4 लाख खर्च कर कब्र में दफनाई गाड़ी, देखें वायरल वीडियो का सच
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2507660

कार का अंतिम संस्कार, 4 लाख खर्च कर कब्र में दफनाई गाड़ी, देखें वायरल वीडियो का सच

Viral Video: सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो ने सभी को हैरान कर दिया है. इस वीडियो में एक कार को बाकायदा कब्र खोदकर दफनाया जा रहा है. यही नहीं कार के अंतिम संस्कार के वक्त डीजे और ढोल भी बजाए जा रहे हैं. सैकड़ों लोगों को बुलाया गया है. आइए जानते हैं क्या है इस वायरल वीडियो की सच्चाई.

 

कार का अंतिम संस्कार, 4 लाख खर्च कर कब्र में दफनाई गाड़ी, देखें वायरल वीडियो का सच

Viral Video News: कार हो या कोई भी अन्य वाहन जब उनकी लाइफ पूरी जाती है तो या उनका उपयोग नहीं किया जाता तो या तो उन्हें कबाड़खाने में दे दिया जाता है या फिर उन्हें स्क्रैप कर दिया जाता है. लेकिन गुजरात के एक परिवार ने अपनी भाग्यशाली कार का पूरे रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया. फैमिली ने इस पूरे कार्यक्रम पर करीब 4 लाख रुपये खर्च किए. यही नहीं करीब 1500 मेहमानों को भी बुलाया. कार को दफनाने के लिए 5 फीट गहरा गड्ढा खोदा गया था. आध्यात्मिक अनुष्ठान किया गया. वो भी सब एक 12 साल पुरानी वैगन आर के लिए. इसका एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. 

देखें वायरल वीडियो

बुलाए गए थे वीडियोग्राफर
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि गेंदे की माला से सजी वैगन आर को गड्ढे में डाला जा रहा है और छत पर गुलाब की पंखुड़ियां लगी हुई हैं. वीडियो में इस कार्यक्रम को कैप्चर करने वाले पेशेवर वीडियोग्राफर भी नजर आ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह आयोजन गुजरात के अमरेली जिले में हुआ. कार के मालिक संजय पोलारा ने कहा कि यह वैगनआर कार उनके लिए बहुत भाग्यशाली रही थी. जब तक यह कार उनके पास रही उनके परिवार में समृद्धि आई और समाज में उन्हें सम्मान दिलाया.

ये भी पढ़ें- यमुना एक्सप्रेसवे से चार गुना बड़ा होगा MP का ये Expressway

12 साल से परिवार के साथ थी कार
कार के मालिक पोलारा ने कहा, "मैंने यह कार करीब 12 साल पहले खरीदी थी और इससे परिवार में समृद्धि आई. कारोबार में सफलता के अलावा मेरे परिवार को सम्मान भी मिला. यह गाड़ी मेरे और मेरे परिवार के लिए भाग्यशाली साबित हुई. इसलिए मैंने इसे बेचने के बजाय इसे श्रद्धांजलि के तौर पर अपने खेत में समाधि दे दी." पोलारा ने वैगनआर के अंतिम संस्कार पर 4 लाख रुपये खर्च किए. उन्होंने कहा कि वे अब कार के समाधि स्थल पर पेड़ लगाएंगे. ताकी आने वाली उनकी पीढ़ियां हमेशा याद रखे कि उनके परिवार की सबसे भाग्यशाली कार इसकी नीचे दफन है. 

पूरे गांव को भेजा था इनविटेशन
अंतिम संस्कार से पहले पोलारा ने अपने गांव के करीब 2000 लोगों को चार पेज का इनविटेशन भेजा था, जिसमें लिखा था, "यह कार 2006 से हमारे परिवार के सदस्य की तरह है और इसने हमें अच्छी किस्मत दी है. हमें समृद्धि मिली और समाज में हमारी प्रतिष्ठा बढ़ी. हम चाहते हैं कि यह कार हमेशा हमारी यादों में रहे और इसलिए हमने इस कार की समाधि (दफन) की योजना बनाई है."

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news