MP News: मध्य प्रदेश में सेक्सुअल हैरेसमेंट के कई मामले सामने आ चुके हैं और यह वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही है. इसी मामले में एक बार फिर बड़ी खबर सामने आ रही है. भोपाल के सरकारी दफ्तर में एक महिला कर्मचारी ने एक सरकारी अफसर पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है, जिससे पूरे प्रदेश में हल चल मच गई है. विपक्ष का कहना है कि सरकारी दफ्तरों में महिला कर्मी सुरक्षित नहीं है. पुलिस इस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है.
Trending Photos
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के भोपाल में सरकारी दफ्तर में एक महिला कर्मी के साथ सेक्सुअल हैरेसमेंट का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि कृषि विभाग के एक सरकारी अफसर पर महिला कर्मचारी ने आरोप लगाया है कि वह अफसर महिला से जबरदस्ती करता था. उसे सीढ़ियों पर अकेला देख गंदी हरकत करने की कोशिश करता था.
भोपाल कलेक्ट्रेट पुराना सचिवालय D ब्लॉक में अश्लीलता की सारी हदें पार कर दी थी. इससे तंग आकर देर रात महिला ने अपने पति के साथ कोहेफिजा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने तुरंत एक्शन लेकर सरकारी अफसर पर FIR दर्ज कर ली है.
ये भी पढ़ें- 20 नवंबर तक कैंसल रहेंगी MP-छत्तीसगढ़ की ये 16 ट्रेनें, यात्रा से पहले देख लें लिस्ट
अकेला देखकर करता था गंदी हरकत
महिला कर्मचारी को परेशान करने वाला अफसर कृषि विभाग का असिस्टेंट डायरेक्टर है. जब भी वह उस महिला को अकेला पाता था तो गंदी हरकत करता था. बीते 3 सालों से अधिकारी ने कई बार गंदी हरकत की. महिला को अकेले चैंबर में बुलाकर बैड टच करता था. अकेले मिलने के लिए भी दबाव बनाता रहता था. बता दें कि पहले भी कई बार शिकायत की गई हैं. अधिकारी के खिलाफ पर अब तक क्या कार्रवाई हुई लोगों को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है.
महिला आयोग में भी शिकायत की गई
पुलिस को शिकायत करने के बाद महिला कर्मचारी ने महिला आयोग में भी शिकायत की थी, पर कोई सख्त एक्शन नहीं लिया गया. दफ्तर के अन्य कर्मचारियों ने कहा है कि अधिकारी से कई महिलाएं परेशान हैं और कई महिलाएं शिकायतें भी कर चुकी हैं. कोई भी एक्शन नहीं हुआ. लोगों का मानना है कि कार्रवाई के अभाव में अधिकारी के हौसले बुलंद हैं.
ये भी पढ़ें- किराया सूची चस्पा ना करना पड़ा महंगा, 349 यात्री बसों पर लगा भारी जुर्माना
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!