अब ट्रांसजेडर्स भी ले सकेंगे लोन, करेंगे व्यापार! पहचान पत्र पाने वाली खंडवा की पहली किन्नर बनी काजल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh845967

अब ट्रांसजेडर्स भी ले सकेंगे लोन, करेंगे व्यापार! पहचान पत्र पाने वाली खंडवा की पहली किन्नर बनी काजल

किन्नरों को समाज में पहचान दिलाने के लिए एक नई पहल की शुरुआत हो चुकी है. इसके लिए केंद्र सरकार ने ट्रांसजेंडर के अधिकारों के संरक्षण के लिए राष्ट्रीय पोर्टल तैयार किया है. जिसकी मदद से अब किन्नर आसानी से अपना पहचान पत्र बनवा सकते हैं.

सितारा को कलेक्टर ऑफिस में दिया गया पहचान पत्र

खंडवा: किन्नरों को समाज में पहचान दिलाने के लिए एक नई पहल की शुरुआत हो चुकी है. इसके लिए केंद्र सरकार ने ट्रांसजेंडर के अधिकारों के संरक्षण के लिए राष्ट्रीय पोर्टल तैयार किया है. जिसकी मदद से अब किन्नर आसानी से अपना पहचान पत्र बनवा सकते हैं. मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में भी आज पहले किन्नर को पहचान पत्र मिला है. खंडवा कलेक्टर ने अपने कार्यालय में उन्हें पहचान पत्र उपलब्ध कराया है. 

ये भी पढ़ें-MP: नई आबकारी नीति को लेकर उलझी सरकार, अप्रैल नहीं जुलाई से हो सकती है लागू

पहचान पत्र लेने के बाद सितारा ने जिले के बाकी किन्नरों के पहचान पत्र बनवाने को कहा.आत्मनिर्भर बनने की इच्छा जाहिर करते हुए सितारा ने खुद का कोई व्यवसाय खोलने की बात कही.

आपको बता दें कि खंडवा जिले में कुल 44 किन्नर है जिसमें शहर में 35 किन्नर रहते हैं, जबकि अन्य किन्नर ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं. पहचान पत्र नहीं होने के कारण ये लोग किसी भी तरह की शासकीय सुविधाओं का लाभ नहीं ले पाते. सितारा किन्नर ने खंडवा नगर निगम में अपना पहचान पत्र बनवाने के लिए आवेदन किया था. इनकी पूरी छानबीन होने के बाद आज इन्हें ट्रांस जेंडर आईडेंटिटी कार्ड उपलब्ध कराया गया.

सितारा का कहना है कि अब उन्हें अपनी पहचान मिल गई है. सितारा ने ब्यूटी पार्लर का कोर्स किया है और जल्दी ही वह बैंक से लोन ले ब्यूटी पार्लर खोलना चाहती हैं.

ये भी पढ़ें-शिवराज सरकार का बड़ा फैसला! जंगली जानवरों से फसलों के नुकसान पर देगी 5000 का मुआवजा

5 और किन्नरों ने किया आवेदन
सितारा जैसी और भी कई किन्नर वर्षों से खंडवा जिले में रह रही है. लेकिन पहचना पत्र नहीं होने के कारण ये लोग शादी-ब्याह और खुशी के मौके पर शगुन मांग कर ही अपना जीवन चला रहे हैं. सितारा के साथ ही ऐसी पांच और किन्नर हैं जिन्होंने अपना पहचान पत्र  बनाने के लिए आवेदन दिया है.

भारत सरकार की इस पहल से अब इन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान स्वास्थ्य योजना, सस्ते दामों पर राशन और मनरेगा में भी काम मिल सकेगा. यह स्वयं भी भारत सरकार और प्रदेश सरकार की आत्मनिर्भर बनने के लिए चलाई जा रही छोटी योजनाओं के तहत लोन की सुविधा ले सकेंगे. इसके लिए यह किन्नर अब प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद अदा कर रहे हैं.

Watch LIVE TV-

Trending news