सिंधिया के प्रभाव वाले 6 जिलों की कांग्रेस कार्यकारिणी भंग, नए सिरे से होगा गठन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh685117

सिंधिया के प्रभाव वाले 6 जिलों की कांग्रेस कार्यकारिणी भंग, नए सिरे से होगा गठन

मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री प्रशासन राजीव सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी कर संबंधित जिले के अध्यक्षों को अवगत कराया है. इन सभी 6 जिलों के कांग्रेस कमिटी अध्यक्षों को नवीन कार्यकारिणी के गठन हेतु पत्र लिखा गया है.

कमलनाथ.

भोपाल: मध्य प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रभाव वाले 6 जिलों की कार्यकारिणी भंग कर दी है. गुना ग्रामीण, गुना शहर, श्योपुर, शिवपुरी, विदिशा और अशोकनगर में नई कार्यकारिणी का गठन होगा. मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर इन 6 जिलों की कांग्रेस कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया.

प्रेमचंद गुड्डू के बागी होने पर कैलाश विजयवर्गीय बोले, BJP में उनकी थोड़ी उपेक्षा भी हुई

मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री प्रशासन राजीव सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी कर संबंधित जिले के अध्यक्षों को अवगत कराया है. इन सभी 6 जिलों के कांग्रेस कमिटी अध्यक्षों को नवीन कार्यकारिणी के गठन हेतु पत्र लिखा गया है. पत्र में कहा गया है कि वे जिले के वरिष्ठ कांग्रेस जनों, पदाधिकारियों, निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से चर्चा एवं समन्वय स्थापित कर एक सप्ताह के अंदर प्रस्तावित सूची अनुमोदन हेतु प्रदेश कांग्रेस कमिटी को प्रेषित करें.

केंद्र ने की CG में खाद्यान्न वितरण व्यवस्था की सराहना, प्रदेश के खाद्य मंत्री ने दी जानकारी

गुना ग्रामीण कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष मानसिंह परसौदा, गुना शहर कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष हरि विजयवर्गीय, श्योपुर कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष अतुल चौहान, शिवपुरी कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष शिवपुरी, विदिशा कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष कमल सिलाकारी और अशोक नगर  कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष हरिसिंह रघुवंशी को राजीव सिंह ने पत्र लिखकर प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के फैसले से अवगत कराया दिया है.

WATCH LIVE TV

Trending news