कमलनाथ सरकार 60 करोड़ में खरीदेगी नया प्लेन, कैबिनेट ने लिए कई अहम फैसले
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh591315

कमलनाथ सरकार 60 करोड़ में खरीदेगी नया प्लेन, कैबिनेट ने लिए कई अहम फैसले

कैबिनेट में 2640 मेगावॉट बिजली प्लांट के लिए कोयले खरीदी का प्रस्ताव पास किया गया. 

राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत 47 करोड़ रुपए से नस्ल सुधार के लिए सेंटर खोला जाएगा.

भोपाल: कमलनाथ सरकार की कैबिनेट बैठक में गुरुवार को कई अहम फैसले लिए गए. कमलनाथ सरकार करीब 60 हजार करोड़ में नया प्लेन खरीदेगी. कैबिनेट में पुराना हवाई जहाज बेचकर नया हवाई जहाज खरीदने के प्रस्ताव को हरी झंडी मिली है. वहीं, हेलीकॉप्टर बेचने के लिए दोबारा टेंडर जारी किया जाएगा. इसके अलावा कैबिनेट ने एमपी की होर्डिंग पॉलिसी को सख्त कर दिया है. इसमें किसी भी तरह के होर्डिंग लगाने के लिए नगर निगम से परमिशन लेनी होगी. इसके साथ ही फीस भी ली जाएगी.

कैबिनेट में 2640 मेगावॉट बिजली प्लांट के लिए कोयले खरीदी का प्रस्ताव पास किया गया. बिजली उत्पादन के लिए कोल इंडिया से कोयला खरीदा जाएगा. एमपी में डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए मुंबई के कॉलेज ऑफ फिजिशियन एंड सर्जन से डिप्लोमा प्राप्त डॉक्टरों को प्रदेश के मेडिकल कॉलेज से पीजी करने वाले डॉक्टरों के समकक्ष मान्यता दी जाएगी. वहीं, राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत 47 करोड़ रुपए से नस्ल सुधार के लिए सेंटर खोला जाएगा.

Trending news