कमलनाथ ने निकाय चुनाव को बताया अगले विधानसभा चुनाव का ट्रेलर, कार्यकर्ताओं को दी ये सलाह
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh816645

कमलनाथ ने निकाय चुनाव को बताया अगले विधानसभा चुनाव का ट्रेलर, कार्यकर्ताओं को दी ये सलाह

पूर्व सीएम कमलनाथ ने कांग्रेस विधायकों से कहा कि इस चुनाव के साथ-साथ आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में भी जुट जाएं. तेरा-मेरा ,अपना-पराया नहीं करते हुए जीतने वाले योग्य उम्मीदवार की मदद करें, उसके नाम को आगे बढ़ाएं. उसे अपना बनाये और उस को जिताने में जुट जाएं.

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ. (File Photo)

भोपालः भोपाल में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई. इस बैठक में आगामी निकाय चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की गई. बैठक के दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव को अगले विधानसभा चुनाव का ट्रेलर समझें. सभी विधायक इस चुनाव के साथ-साथ विधानसभा चुनाव की तैयारियों में भी जुट जाएं.

बोले- नगरीय निकाय चुनाव को कभी छोटा नहीं समझें
कमलनाथ ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव को कभी छोटा नहीं समझें, कभी हल्के में नहीं लें. यह जनता से सीधे जुड़ा चुनाव होता है. इसे आगामी विधानसभा चुनाव का ट्रेलर समझकर सभी विधायक आज से ही जुट जाएं.

कोरोना गो-गो कोरोना से लेकर रसोड़े में कौन था? ये थे साल 2020 के Top Viral Videos

पूर्व सीएम कमलनाथ ने कांग्रेस विधायकों से कहा कि इस चुनाव के साथ-साथ आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में भी जुट जाएं. तेरा-मेरा ,अपना-पराया नहीं करते हुए जीतने वाले योग्य उम्मीदवार की मदद करें, उसके नाम को आगे बढ़ाएं. उसे अपना बनाये और उस को जिताने में जुट जाएं.

'जड़ें मजबूत होनी चाहिए'
कमलनाथ ने कहा कि 'वार्ड और पंचायत, विधानसभा की जड़ होते हैं यदि आपने जड़ मजबूत कर ली तो पौधा खिलने से कोई नहीं रोक सकता है'. बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग ने कोरोना संक्रमण के चलते नगरीय निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तीन महीने के लिए टाल दिए हैं. अब 20 फरवरी के बाद इन पर कोई फैसला लिया जाएगा.

WATCH LIVE TV

Trending news