कटनी पुलिस के मुताबिक शुक्रवार रात 10 बजे के करीब मिशन चौक के पास 2 अज्ञात लोगों ने बाबर खान नामक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इससे बाबर खान लहुलूहान होकर गिर पड़ा.
Trending Photos
कटनी: मध्य प्रदेश के कटनी जिले में 2 अज्ञात लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक युवक को मौत के घाट उतार दिया. इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर शुरू कर दी है.
कटनी पुलिस के मुताबिक शुक्रवार रात 10 बजे के करीब मिशन चौक के पास 2 अज्ञात लोगों ने बाबर खान नामक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इससे बाबर खान लहूलुहान होकर गिर पड़ा. आस-पास के लोगों की मदद से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
MP में जारी सियासी उठापटक के बीच केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कांग्रेस को दी ये सलाह
पुलिस के मुताबिक 2 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ FIR दर्ज जांच शुरू कर दी गई है. फिलहाल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है.
Watch Live TV-