दिमनी सीट पर शिवराज सरकार में मंत्री गिर्राज दंडोतिया को हार का सामना करना पड़ा, उनकी हार के क्या कारण हैं, जानने के लिए पड़े पूरी खबर..
Trending Photos
भोपाल: मुरैना जिले के अंतर्गत आने वाली दिमनी विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र तोमर ने जीत दर्ज की है. उन्होंने शिवराज सरकार में मंत्री और सिंधिया के खास समर्थकों में से एक गिर्राज दंडोतिया को हराया है. ये सीट गिर्राज दंडोतिया के इस्तीफे से खाली हुई थी, जो ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ बीजेपी में शामिल होकर बीजेपी की तरफ से चुनावी मैदान में उतरे थे. विधायकी से इस्तीफा देने वाले गिर्राज दंडोतिया को शिवराज सरकार में राज्य मंत्री बनाया गया था. इस हार के बाद अब वो मंत्री भी नहीं रहेंगे.
दिमनी सीट पर कांग्रेस के रविंद्र सिंह तोमर को 67 हजार 801 वोट मिले, जबकि गिर्राज दंडोतिया को 44 हजार 825 वोट मिले हैं. तोमर ने 22 हजार 976 वोट से गिर्राज दंडोतिया को शिकश्त दी है.
बीजेपी की हार के कारण
कांग्रेस की जीत के कारण
पिछले चुनाव के परिणाम
साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में गिर्राज दंडोतिया कांग्रेस की टिकट पर 18,477 वोटों से जीते थे, जबकि बीजेपी के शिव मंगल सिंह तोमर को हार का सामना करना पड़ा था. वैसे दिमनी बीजेपी की परंपरागत सीट रही है, लेकिन 2013 में बसपा के बलबीर दंडोतिया ने दिमनी सीट जीत ली थी. उसके बाद 2018 में कांग्रेस के गिर्राज दंडोतिया चुने थे. अब इस उपचुनाव में कांग्रेस के खाते में ये सीट गई है.
ये भी पढ़ें: मुरैना सीट पर कांग्रेस ने मारी बाजी, राकेश मावई ने 21469 वोटों से हासिल की जीत
WATCH LIVE TV