कोरबा: करंट की चपेट में आने से एक प्रवासी मजदूर और जंगली सुअर की मौत
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh699232

कोरबा: करंट की चपेट में आने से एक प्रवासी मजदूर और जंगली सुअर की मौत

कोरबा पुलिस के मुताबिक शनिवार को कुछ प्रवासी मजदूर जंगल के रास्ते चोरी से अपने गांव भैसामुंड लौट रहे थे. 

सांकेतिक तस्वीर

कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोराबा जिले के मड़वारानी जंगल में करंट की चपेट में आने से एक प्रवासी मजदूर और एक जंगली सुअर की मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस बल मामले में FIR दर्ज जांच शुरू कर दी है. वहीं घटना स्थल पर पहुंची वन विभाग की टीम भी जानवर के मरने की जांच कर रही है.

कोरबा पुलिस के मुताबिक शनिवार को कुछ प्रवासी मजदूर जंगल के रास्ते चोरी से अपने गांव भैसामुंड लौट रहे थे. इसी दौरान जंगल में जंगली जानवरों को फसाने के लिए लगाई गई बिजली की चपेट में दिलहरण धनवार नामक मजदूर आ गया. करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

MP: बीजेपी MLA कोरोना होने के बाद विधानसभा सचिवालय सतर्क, विधायकों से की ये अपील

पुलिस के मुताबिक मजदूर के साथ 5 साल का मासूम भी था. करंट लगते ही उसने बच्चे को दूर फेंक दिया. इससे उसकी जान बच गई. मजदूर के साथ उसकी पत्नी सुमित्रा व गांव के अन्य लोग थे. ये सभी लोग परिवार समेत उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से वापस आ रहे थे.

Watch Live TV-

Trending news