मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दौरान आज धार्मिक स्वातंत्रता विधेयक 2021 (लव जिहाद) पर चर्चा हुई. विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने सदन में इस विधेयक पर बहस करने के लिए डेढ़ घंटे का समय निर्धारित किया था.
Trending Photos
MP Assembly Budget Session Procedings: मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दौरान आज धार्मिक स्वातंत्रता विधेयक 2021 (लव जिहाद) पर चर्चा हुई. इसके अलावा विधानसभा में होशंगाबाद का नाम बदलकर नर्मदापुरम करने का प्रस्ताव आज सर्व सम्मति से पास हो गया. विधायक सीताशरण शर्मा ने यह प्रस्ताव विधानसभा में पेश किया था. जिसे कई विधायकों का समर्थन मिला. कटनी के खन्ना बंजारी स्टेशन का नाम बदलने का अशासकीय संकल्प भी विधानसभा में पेश किया गया. रेलवे स्टेशन का नाम विजय नाथ धाम स्टेशन करने की मांग की गई. यह प्रस्ताव भी पास हो गया. विधानसभा की कार्यवाही शनिवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.