MP में BJP के दिग्गज संभालेंगे प्रचार की कमान, CM मोहन से सिंधिया तक सब मोर्चे पर तैनात
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2197361

MP में BJP के दिग्गज संभालेंगे प्रचार की कमान, CM मोहन से सिंधिया तक सब मोर्चे पर तैनात

MP Lok Sabha Elections: मध्य प्रदेश में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव का प्रचार तेज कर दिया है, बुधवार को प्रदेश में किसी बड़े नेता का दौरा तो नहीं है, लेकिन प्रदेश में पार्टी के सभी नेता जुटेंगे. 

सीएम मोहन छिंदवाड़ा में करेंगे प्रचार

Lok Sabha Chunav: मध्य प्रदेश में पहले चरण में 6 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है, ऐसे में बीजेपी ने इन सीटों पर प्रचार तेज कर दिया है. पीएम मोदी की सभाओं के बाद अब स्थानीय नेताओं ने मोर्चा संभाल लिया है, बुधवार को बीजेपी का धुंआधार प्रचार जारी रहेंगा. सीएम मोहन यादव छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर प्रचार की कमान संभालेंगे. वहीं उनके मंत्रिमंडल के सभी मंत्री भी आज प्रचार में जुटे हैं, इसके अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया भी आज गुना लोकसभा सीट पर प्रचार करेंगे, जबकि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी अब अपनी सीट खजुराहों में पूरी तरह से एक्टिव नजर आ रहे हैं. 

सीएम का छिंदवाड़ा पर फोकस 

बीजेपी का इस बार सबसे ज्यादा फोकस छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर बना हुआ है, सीएम मोहन यादव खुद छिंदवाड़ा में आज चार चुनावी संभाएं करेंगे, मुख्यमंत्री आज छिंदवाड़ा के साथ जुन्नारदेवु , परासिया और अहीरवाड़ा में चुनावी सभाएं करेंगे. बीजेपी कमलनाथ के गढ़ में लगातार कांग्रेस को घेरने में जुटी है. खास बात यह है कि एक तरफ बीजेपी छिंदवाड़ा में पूरा जोर लगा रही है तो कांग्रेस ने भी एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. नकुलनाथ और कमलनाथ दोनों ही नेता छिंदवाड़ा में एक्टिव बने हुए हैं, जिससे छिंदवाड़ा की सियासी जंग रोचक होती जा रही है. 

सीएम मोहन यादव के अलावा मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और प्रहलाद सिंह पटेल भी आज छिंदवाड़ा के दौरे पर रहेंगे. क्योंकि बीजेपी ने छिंदवाड़ा में कैलाश विजयवर्गीय को प्रभारी बनाया है तो प्रहलाद सिंह पटेल का भी यहां फोकस माना जाता है, ऐसे में दोनों सीनियर मंत्री भी छिंदवाड़ा में एक्टिव हैं. 

ये भी पढ़ेंः MP News: मंत्री को डकैत और हत्यारा बताने वाले कांग्रेस विधायक पर FIR, एक दिन पहले गया बड़ा पद

सिंधिया भी लगा रहे दम 

ज्योतिरादित्य सिंधिया भी गुना लोकसभा सीट पर पूरा जोर लगा रहे हैं. सिंधिया आज गुना में अलग-अलग जगहों पर प्रचार करेंगे. सिंधिया के साथ-साथ उनका परिवार भी चुनाव में पूरी तरह से एक्टिव है, बेटा महाआर्यमान सिंधिया और पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया भी गुना-अशोकनगर और शिवपुरी जिले में एक्टिव हैं. बता दें कि यह सीट भी प्रदेश की हाईप्रोफाइल सीट बनी हुई है, कांग्रेस ने इस बार यहां सिंधिया के खिलाफ राव यादवेंद्र सिंह को उतारा है. 

मंडला-डिंडौरी में सीएम साय 

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे, सीएम साय आज मंडला लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते के समर्थन में सभा करेंगे. सीएम साय मंडला और डिंडौरी कुलस्ते का मुकाबला यहां कांग्रेस के सीनियर विधायक ओमकार सिंह मरकाम से हैं, यह सीट भी इस बार दिलचस्प मानी जा रही है. क्योंकि बीजेपी ने आदिवासी सीटों पर भी विशेष फोकस कर रखा है, ऐसे में सीएम साय का दौरा भी अहम माना जा रहा है.  

वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी खजुराहो में एक्टिव हो गए हैं, वीडी शर्मा आज कटनी के दौरे पर रहेंगे. इसके अलावा लोकसभा प्रदेश प्रभारी डॉ महेन्द्र सिंह सीहोर में, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय शहडोल में पूर्व मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा राजगढ़ लोकसभा सीट पर प्रचार करेंगे. 

ये भी पढ़ेंः विंध्य में BJP ने कांग्रेस को दिया बड़ा झटका, वोटिंग से पहले इस सीट पर बदल सकते हैं समीकरण

Trending news