टिकाऊ और बिकाऊ के बीच मुकाबला, BJP की लिस्ट पर कांग्रेस का रिएक्शन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh761120

टिकाऊ और बिकाऊ के बीच मुकाबला, BJP की लिस्ट पर कांग्रेस का रिएक्शन

आपको बता दें कि कांग्रेस के बाद अब भारतीय जनता पार्टी ने उपचुनाव की सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने सिंधिया समर्थकों पर भरोसा जताते हुए सभी को अपना प्रत्याशी बनाया है.

टिकाऊ और बिकाऊ के बीच मुकाबला, BJP की लिस्ट पर कांग्रेस का रिएक्शन

भोपाल: मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए बीजेपी ने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दिया है. जिसपर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया की है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के के मिश्रा ने कहा कि युद्ध का मैदान तैयार है, मजा आएगा, जब लोकतंत्र के रक्षक और लोकतंत्र के भक्षक व बिकाऊ और टिकाऊ के बीच मुकाबला होगा. लोकतंत्र के हत्यारों और लोकतंत्र के रक्षकों के बीच मुकाबला होगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने आज प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर कमलनाथ की सरकार बनाने का रास्ता साफ कर दिया है. इसके लिए उन्होंने बीजेपी के नए उम्मीदवारों को मुबारकबाद, जबकि कमलनाथ को शुभकामनाएं दी.

कांग्रेस के बाद BJP ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट, सिंधिया समर्थकों में इन नामों पर भरोसा

आपको बता दें कि कांग्रेस के बाद अब भारतीय जनता पार्टी ने उपचुनाव की सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने सिंधिया समर्थकों पर भरोसा जताते हुए सभी को अपना प्रत्याशी बनाया है. इनमें बड़े नामों में तुलसीराम सिलावट, बिसाहूलाल सिंह, महेंद्र सिंह सिसोदिया, प्रद्युम्न सिंह तोमर, इमरती देवी के नाम शामिल है. लिस्ट में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आए सभी पूर्व विधायकों के नाम पर बीजेपी ने भरोसा जताया है. 

बीजेपी प्रत्याशी सीट कांग्रेस प्रत्याशी
सुबेदार सिंह रजौधा जौरा पंकज उपाध्याय
एदल सिंह कंसाना सुमावली अजब कुशवाहा
ब्रजेंद्र सिंह यादव मुंगावली कन्हैया राम लोधी
राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव बदनावर कमल पटेल
हरदीप सिंह डंग सुवासरा राकेश पाटीदार
गोविंद सिंह राजपूत सुर्खी पारुल साहू
नारायण पटेल मांधाता उत्तम राज नारायण
सुरेश धाकड़ पोहरी हरिबल्लभ शुक्ला
गिर्राज दंडौतिया दिमनी रवींद्र सिंह तोमर
कमलेश जाटव अम्बाह (अ.जा) सत्य प्रकाश
रणवीर सिंह जाटव गोहद (अ.जा) मेवाराम जाटव
प्रद्युम्न सिंह तोमर ग्वालियर सुनील शर्मा
इमरती देवी डबरा (अ.जा) सुरेश राजे
जसमंत जाटव छितरी करैरा (अ.जा) प्रागी लाल जाटव
रक्षा संतराम सरोनिया भांडेर (अ.जा) फूल सिंह बरैया
महेंद्र सिंह सिसोदिया बमोरी कन्हैया लाल
जजपाल सिंह जज्जी  अशोक नगर (अ.जा) आशा दोहरे
बिसाहू लाल सिंह अनूपपुर (अ.ज.जा) विश्वनाथ
प्रभूराम चौधरी सांची मदन लाल चौधरी
मनोज ऊंटवाल आगर (अ.जा) विपिन वानखेड़े
मनोज चौधरी हाटपिपल्या राजवीर सिंह बघेल
सुमित्रा देवी कास्डेकर नेपानगर (अ.ज.जा) राम किशन पटेल
तुलसी राम सिलावट सांवेर (अ.जा) प्रेम चंद गुड्डू
मुन्ना लाल गोयल ग्वालियर पूर्व सतीश शिकरवार
ओपीएस भदौरिया मेहगांव हेमंत कटारे
प्रद्युम्न सिंह लोधी बड़ा मलहरा रामसिया भारती
नारायण सिंह पवार ब्यावरा  
रघुराज सिंह कंसाना मुरैना राकेश मवई

(अ.जा- अनुसूचित जाति, अ.ज.जा- अनुसूचित जन जाति)

गौरतलब है कि कांग्रेस ने आज अपनी तीसरी लिस्ट जारी की थी. जिसमें पार्टी ने 28 में 27 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. लेकिन अभी भी ब्यावरा के नाम पर पेंच फंसा है. कांग्रेस ने तीन अलग-अलग लिस्ट में उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाई थी. वहीं बीजेपी ने एक बार में ही पूरे उपचुनाव वाली सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए हैं. 

Watch Live TV-

Trending news