केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में जारी किसान आंदोलन के बीच बीजेपी अब एमपी में डैमेज कंट्रोल में जुट गई है. एमपी के 7 संभागों में किसान चौपाल और किसान सम्मलेन के जरिए बीजेपी किसानों को नए कृषि कानूनों के फायदों के बारे में बताएगी. पढ़िए पूरी खबर...
Trending Photos
भोपाल: नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन जारी है. केंद्र सरकार ने जहां कृषि कानून को रद्द करने से इनकार कर दिया है, वहीं किसान तीनों ही कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े हुए हैं. किसानों के सख्त रवैये को देखते हुए लड़ाई लंबी चलने का अनुमान लगाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: बर्बरताः कुत्ते को रस्सी से बांधकर कार से घसीटा, अब पहुंचा जेल
मध्य प्रदेश में बीजेपी ने 7 संभागों में चौपाल और सम्मेलन करने की तैयारी कर ली है. इन सम्मेलनों के जरिए किसानों को केंद्रीय कृषि कानूनों के फायदे बताने की कोशिश होगी. बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा सम्मलेन के जरिए बिल से जुड़े 'झूठ' और 'सच' के बारे में बताया जाएगा.
बंद कमरे में बनी रणनीति
आंदोलनरत किसानों को मनाने के लिए भाजपा किसान सम्मेलन और चौपाल की प्लानिंग को लेकर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, कृषि मंत्री कमल पटेल, किसान मोर्चा के अध्यक्ष रणवीर सिंह रावत के बीच बंद कमरे में रणनीति बनी. इस दौरान कृषि बिल को लेकर आगे की रणनीति पर चर्चा हुई है.
कांग्रेस ने साधा निशाना
भाजपा के किसान सम्मेलन और किसान चौपाल लगाने पर कांग्रेस ने तंज कसा है. पूर्व सांसद प्रतापभानू शर्मा ने कहा कि कहा भाजपा नेता भ्रम फैलाने की फैक्ट्री हैं, भ्रम फैलाने के लिए चौपाल ओर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा, जबकि किसान की जो समस्याएं हैं उन्हें दूर किया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: मंत्री गोपाल भार्गव का बंगला भी नहीं सुरक्षित, चोरों ने लगाई सेंध
ये भी पढ़ें: व्यापमं की लापरवाही! शिक्षकों के 15000 पदों पर नहीं कराई ज्वाइनिंग, अब नए पदों पर फिर निकाली भर्तियां
WATCH LIVE TV