सीएम ने ट्वीट कर कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम सभी साथी सेवा के पवित्र ध्येयों को प्राप्त करने में जुट जाएं.
Trending Photos
भोपाल: मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विभागों के बंटवारे के बाद सभी मंत्रियों को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि प्रदेश मंत्रिमंडल में साथियों को मिली विभागों की नई जिम्मेदारी के लिए बधाई और शुभकामनाएं. हम सब संकल्प लें कि प्रदेश के उत्थान और जनकल्याण के लिए परिश्रम करेंगे और प्रदेश को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के संकल्प को पूरा करेंगे.
प्रदेश मंत्रिमंडल में साथियों को मिली विभागों की नई जिम्मेदारी के लिए बधाई और शुभकामनाएं!
हम सब संकल्प लें कि प्रदेश के उत्थान और जनकल्याण के लिए परिश्रम की पराकाष्ठा करेंगे। प्रदेश को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के संकल्प को साथ मिलकर पूरा करेंगे।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 13, 2020
सीएम ने ट्वीट कर कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम सभी साथी सेवा के पवित्र ध्येयों को प्राप्त करने में जुट जाएं. आइए, संकल्प लें कि नया मध्य प्रदेश बनाकर हम सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों के भारत को मिलकर पूरा करेंगे.
भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के नेतृत्व में हम सभी साथी सेवा के पवित्र ध्येयों को प्राप्त करने में जुट जायें।
आइये, संकल्प लें कि नया मध्यप्रदेश बनाकर हम सब प्रधानमंत्री जी के सपनों के भारत के निर्माण के स्वप्न को साकार करेंगे।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 13, 2020
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में 11 दिनों बाद आज कैबिनेट का विस्तार कर दिया गया. सीएम शिवराज ने जनसंपर्क, नर्मदा घाटी विकास, विमानन सहित कई विभाग अपने पास रखा है.
Watch Live TV-