MP में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 3252, अब तक 193 लोगों की हो चुकी है मौत
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh677996

MP में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 3252, अब तक 193 लोगों की हो चुकी है मौत

गुरुवार को राज्य में कुल 114 कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं. जबकि जांच के लिए कुल 3701 लोगों की रिपोर्ट भेजी गई थी. इनमें से 3523 लोगों की रिपोर्ट जांच में निगेटिव पाई गई है.

सांकेतिक तस्वीर

भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या ने राज्य सरकार की भी चिंता बढ़ा दी है. गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3252 हो गई है. गुरुवार को राज्य में कुल 114 कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं. जबकि जांच के लिए कुल 3701 लोगों की रिपोर्ट भेजी गई थी. इनमें से 3523 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

छत्तीसगढ़ में अब बचे हैं Covid-19 के 21 एक्टिव केस, 38 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज

आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में इस महामारी से अब तक कुल 193 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं अब तक 1231 लोग ठीक हो चुके हैं. जिन्हें अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई है. कोरोना वायरस की वजह से सबसे बुरा हाल इंदौर जिले का है. इंदौर जिले में अब तक कोरोना वायरस के कुल 1699 केस आ चुके हैं. जबकि कुल 83 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि अब तक कुल 595 लोग ठीक हो चुके हैं. बाकि के 826 मरीजों का इलाज जिले के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है.

खंडवा कलेक्टर तन्वी सुंद्रियाल का आदेश, जिले में 17 मई तक नहीं खुलेंगी शराब और भांग की दुकानें

प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की जिलेवार संख्या इस प्रकार है-इंदौर 1699, भोपाल 652, उज्जैन 201, जबलपुर 115, खरगौन 80, धार 77, रायसेन 64, खंडवा 50, होशंगाबाद 36, मंदसौर 52, बुरहानपुर 38, देवास 30, बड़वानी 26, रतलाम 20, मुरैना 22, विदिशा 13, आगर मालवा 13, शाजापुर 08, ग्वालियर 12, छिंदवाड़ा 5, सागर 5, श्योपुर 4, नीमच 4, अलीराजपुर 03, हरदा 3, शहडोल 3, अनूपपुर 3, टीकमगढ़ 3, शिवपुरी 3, रीवा 2, अशोकनगर 1, बैतूल 01, डिंडोरी 1, पन्ना 1 और सतना में 1 कोरोना से संक्रमित मरीज है.

Trending news