आदेश के मुताबिक निगम मंडल, उपक्रम, विकास प्राधिकरण, आयोग और विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को भी काल्पनिक वेतनवृद्धि देने के आदेश जारी किए गए हैं. इसका मतलब ये हुआ कि इन कर्मचारियों को सैलरी वृद्धि का लाभ स्थितियां सामान्य होने पर दिया जाएगा.
Trending Photos
भोपाल: कोरोना वायरस के चलते मध्य प्रदेश सरकार ने निगम मंडल, उपक्रम, विकास प्राधिकरण, आयोग और विश्वविद्यालय के कर्मचारियों की भी वेतनवृद्धि रोक दी है. इस संबंध में राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिया है. सरकार के इस आदेश से राज्य के हजारों कर्मचारियों को झटका लगा है.
आदेश के मुताबिक निगम मंडल, उपक्रम, विकास प्राधिकरण, आयोग और विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को भी काल्पनिक वेतनवृद्धि देने के आदेश जारी किए गए हैं. इसका मतलब ये हुआ कि इन कर्मचारियों को वेतनवृद्धि का लाभ स्थितियां सामान्य होने पर दिया जाएगा.
इंदौर: वेब सीरीज के नाम पर मॉडल से धोखाधड़ी, वीडियो बनाकर डाला पॉर्न साइट पर
आपको बता दें कि इससे पहले भी राज्य सरकार ने अन्य विभागों के कर्मचारियों की सैलरी रोकने का आदेश दिया था. साथ ही राज्य सरकार ने इंक्रीमेंट का ऑप्शन भी कर्मचारी पोर्टल से बंद कर दिया था.
Watch Live TV-