MP: राज्यपाल ने 6 जून को बुलाई कुलपतियों की बैठक, इस विषय पर होगी चर्चा
Advertisement

MP: राज्यपाल ने 6 जून को बुलाई कुलपतियों की बैठक, इस विषय पर होगी चर्चा

मिली जानकारी मुताबिक 6 जून को होने वाली इस बैठक में राज्यपाल परीक्षाओं को लेकर तैयारियों की चर्चा करेंगे.

फाइल फोटो.

भोपाल: लॉकडाउन की वजह से मध्य प्रदेश में कॉलेज और विश्वविद्यालयों की निरस्त हुई परीक्षाएं 29 जून से आयोजित की जाएगी. इसी को लेकर राज्यपाल लाल जी टंडन ने 6 जून को सभी सरकारी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की बैठक बुलाई है. ये बैठक 12 बजे राजभवन में होगी. बैठक को लेकर राज्यपाल कार्यलय की तरफ से राज्य के सभी सरकारी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों सूचना दे दी गई है.

मिली जानकारी मुताबिक 6 जून को होने वाली इस बैठक में राज्यपाल परीक्षाओं को लेकर तैयारियों की चर्चा करेंगे. इसके अलावा इस बैठक में परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना से बचाव के अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की जाएंगी.

राहुल गांधी को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने जो कहा, आज तक किसी नेता ने नहीं बोला होगा ऐसा

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस की वजह से स्नातक (UG) और परास्नातक (PG) की परीक्षाएं स्थगित हो गई थी. अब ये परीक्षाएं 29 जून से आयोजित की जाएगी, जिसमें राज्य के 4 लाख छात्र शामिल होंगे.

Watch LIve TV-

Trending news