मेदांता डायरेक्टर के मुताबिक भर्ती करते समय राज्यपाल का कोविड-19 सैंपल्स भी जांच के लिए भेजा गया था.
Trending Photos
लखनऊ: मध्य प्रदेश के राज्यपाल लाल जी टंडन को यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन के चलते लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बात की जानकारी मेदांता डायरेक्टर राकेश कपूर ने दी. कपूर के मुताबिक राज्यपाल को डायबिटीज भी है. इसलिए उनकी कई तरह की जांच की गई है. इनमें कुछ की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. रिपोर्ट आने के बाद तय किया जाएगा कि उन्हें डिस्चार्ज करना है या नहीं?
बड़वानी: 12वीं की परीक्षा दे चुकी छात्रा मिली कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन में मचा हड़कम्प
मेदांता डायरेक्टर के मुताबिक भर्ती करते समय राज्यपाल का कोविड-19 सैंपल्स भी जांच के लिए भेजा गया था. कोविड-19 की उनकी रिपोर्ट नेगिटिव आई है. उन्होंने कहा कि राज्यपाल के स्वास्थ के संबंध में कल यानी कि रविवार को एक मेडिकल बुलेटिन जारी किया जाएगा. फिलहाल अभी उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.
Watch Live TV-