ICC Test रैंकिंग: गेंदबाजों की सूची में स्टार स्पिनर रविंद्र जडेजा Top पर
Advertisement
trendingNow1335051

ICC Test रैंकिंग: गेंदबाजों की सूची में स्टार स्पिनर रविंद्र जडेजा Top पर

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में गेंदबाजों की सूची में स्टार स्पिनर रविंद्र जडेजा ने अपना शीर्ष स्थान पर बरकरार रखा है, जबकि विराट कोहली बल्लेबाजों की रैंकिंग में पांचवें स्थान पर कायम हैं. श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारत के स्टार स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन आईसीसी की ताजा जारी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर आ गए हैं. अश्विन ने श्रीलंका के गेंदबाज रंगना हेराथ को पछाड़कर इस उपलब्धि को अपने नाम किया है.

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में गेंदबाजों की सूची में स्टार स्पिनर रविंद्र जडेजा ने अपना शीर्ष स्थान पर बरकरार रखा है (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में गेंदबाजों की सूची में स्टार स्पिनर रविंद्र जडेजा ने अपना शीर्ष स्थान पर बरकरार रखा है, जबकि विराट कोहली बल्लेबाजों की रैंकिंग में पांचवें स्थान पर कायम हैं. श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारत के स्टार स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन आईसीसी की ताजा जारी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर आ गए हैं. अश्विन ने श्रीलंका के गेंदबाज रंगना हेराथ को पछाड़कर इस उपलब्धि को अपने नाम किया है.

अश्विन ने पहले टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ 4 विकेट अपने नाम किए थे और इसी का उन्हें रैंकिंग में भी फायदा मिला है. वहीं हेराथ पहले टेस्ट में बुरी तरह से प्लॉप रहे थे और उन्हें सिर्फ 1 ही विकेट हासिल हुआ था.

बल्लेबाजों की रैंकिंग में चेतेश्वर पुजारा चौथे स्थान के साथ शीर्ष भारतीय हैं जबकि सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 21 स्थान की लंबी छलांग के साथ 39वें स्थान पर पहुंच गए हैं. आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर हैं जबकि उनके बाद इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का नंबर आता है.

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक स्थान के फायदे से 23वें पायदान पर हैं. जडेजा और अश्विन ने आलराउंडरों की सूची में भी क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान बरकरार रखा है. बांग्लादेश के शाकिब अल हसन आलराउंडरों की सूची में शीर्ष पर हैं.

इंग्लैंड के आलराउंडर बेन स्टोक्स 12 स्थान के फायदे से बल्लेबाजों की रैंकिंग में संयुक्त 25वें स्थान पर हैं जबिक गेंदबाजों की रैंकिंग में वह दो स्थान चढ़कर 19वें पायदान पर हैं. आलराउंडरों की सूची में वह दक्षिण अफ्रीका के वर्नन फिलेंडर को पछाड़कर पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं.

बल्लेबाजों की सूची में जानी बेयरस्टा तीन स्थान के फायदे से नौवें और सलामी बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक तीन स्थान के फायदे से 12वें स्थान पर हैं. जेम्स एंडरसन गेंदबाजों की सूची में एक स्थान के फायदे से संयुक्त तीसरे और मोईन अली एक स्थान के फायदे से 18वें स्थान पर हैं.

ऑलराउंडर की रैंकिंग में इंग्लैंड के खिलाड़ी बेन स्टोक्स को फायदा हुआ है. स्टोक्स ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया था और इसी का उन्हें फायदा भी मिला है.स्टोक्स ऑलराउंडरों की रैंकिंग में पांचवें स्थान पर आ गए हैं. पहले नंबर पर बांग्लादेश के शाकिब अल-हसन, दूसरे नंबर पर रवींद्र जडेजा, तीसरे पर रविचंद्रन अश्विन, चौथे पर मोईन अली हैं.

 

Trending news