पटवारी ने इस दौरान राज्य सरकार पर कोरोना वायरस नियंत्रण की विफलताओं को लेकर हमला भी बोला. उन्होंने कहा कि अब तक कोरोना को लेकर राज्य सरकार ने बहुत लापरवाही की है.
Trending Photos
भोपाल: मध्य प्रदेश में आज से शुरू हो रहे 'किल कोरोना' अभियान को विपक्ष का भी समर्थन मिल गया है. राज्य सरकार के 'किल कोरोना' अभियान की मध्य प्रदेश कांग्रेस ने सराहना की है. इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि सरकार के इस प्रयास का हम समर्थन करते हैं. इस अभियान से कोरोना टेस्टिंग में तेजी आएगी.
पटवारी ने इस दौरान राज्य सरकार पर कोरोना वायरस नियंत्रण की विफलताओं को लेकर हमला भी बोला. उन्होंने कहा कि अब तक कोरोना को लेकर राज्य सरकार ने बहुत लापरवाही की है. हालांकि इस दौरान कई कर्मचारियों और अधिकारियों ने काम किया. ऐसे कर्मचारियों को मेरा सैल्यूट.
मुरैना: एक साथ 73 नए कोरोना केस मिलने के बाद सख्त हुआ प्रशासन, जारी किया ये आदेश
आपको बता दें कि डोर-टू-डोर कोरोना टेस्टिंग के लिए राज्य सरकार की तरफ से 'किल कोरोना' अभियान की शुरुआत आज 11 बजे की जाएगी. सीएम शिवराज सिंह खुद इस अभियान की शुरुआत करेंगे. यह अभियान 1 जुलाई से 15 जुलाई तक चलेगा.
Watch Live TV-