मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 1846, अकेले इंदौर में 1 हजार से ज्यादा केस
Advertisement

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 1846, अकेले इंदौर में 1 हजार से ज्यादा केस

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों की मानें तो अब तक राज्य से कुल 35076 लोगों का सैंपल कोविड-19 की जांच के लिए भेजा जा चुका है. 

फाइल फोटो

संदीप भम्मरकर/भोपाल: प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1846 हो गई है. कोरोना वायरस से सबसे बुरा हाल मिनी मुंबई के नाम से मशहूर इंदौर जिले का है. शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक इंदौर में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 1029 हो गई है. एक दिन पहले यानी कि 23 अप्रैल को जारी स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन के मुताबिक जिले में कोरोना के 945 मरीज थे. कोरोना वायरस से जंग के लिए राज्य सरकार स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर लगातार कार्य रही है और आगे की चुनौतियों से निपटने के लिए अधिकारियों से राय ली जा रही है.

 दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों की होगी वापसी, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दिया आदेश

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों की मानें तो अब तक राज्य से कुल 35076 लोगों का सैंपल कोविड-19 की जांच के लिए भेजा जा चुका है. जिसमें कुल 24387 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं अभी तक कुल 8843 लोंगों की रिपोर्ट आना बाकी है. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण न फैले इसके लिए पूरे प्रदेश को लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान लोगों को सिर्फ जरूरी चीजों के लिए ही बाहर जाने दिया जा रहा है.

सीएम भूपेश बघेल ने कोटा में फंसे छात्रों की वापसी के लिए भेजी बसें, जल्द होगी वापसी

अब तक कोरोना वायरस का संक्रमण 26 जिलों में पहुंच चुका है. राजधानी भोपाल में भी कोरोना संक्रमित की संख्या में इजाफा हुआ है. अब तक भोपाल में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 360 हो गई है. मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की जिलेवार संख्या इस प्रकार है- उज्जैन 102, खरगौन 61, धार 36, खंडवा 35, जबलपुर 31, रायसेन और होशंगाबाद में 26, बड़वानी 24, देवास 22, मुरैना 16, विदिशा 13, रतलाम 12, मंदसौर 8, आगर 11, शाजापुर 6, सागर 5 मरीज मिले हैं. वहीं ग्वालियर, श्योपुर, छिंदवाड़ा में 4, अलीराजपुर में 3, शिवपुरी और टीकमगढ़ में 2-2 मरीज़ पॉजिटिव हैं. बैतूल और डिंडौरी में 1-1 पॉजिटिव मरीज है.

Trending news