सीहोर: बाढ़ में फंसे लोगों के लिए देवदूत बनी सेना, अब तक 25 से ज्यादा एयरलिफ्ट
Advertisement

सीहोर: बाढ़ में फंसे लोगों के लिए देवदूत बनी सेना, अब तक 25 से ज्यादा एयरलिफ्ट

सीहोर कलेक्टर के मुताबिक सोमलवाड़ा गांव में फंसे हुए 20-25 लोगों को पहली खेप में रेस्क्यू किया गया है. इनमें बुजुर्ग, महिला और बच्चे शामिल थे. रेस्क्यू के बाद हेलीकॉप्टर को शाहगंज मंडी प्रांगण में उतारा गया था. फिलहाल सभी लोग सुरक्षित हैं. वहीं सेना का हेलीकॉप्टर गांव में फंसे अन्य लोगों को निकालने के लिए दोबारा सोमलवाड़ा पहुंच गया है. 

बाढ़ में फंसे लोगों का एयरलिफ्ट करती सेना

सीहोर: मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के चलते हालात बिगड़ गए हैं. कई जिलों में लोग अब भी बाढ़ग्रस्त इलाकों में फंसे हुए हैं. वहीं, सिहोर जिले के निचले हिस्सों में फंसे लोगों का सेना की तरफ से रेस्क्यू किया जा रहा है. अब तक सोमलवाड़ा गांव से 20-25 लोगों को एयरलिफ्ट किया जा चुका है. 

खरगोन में हाई अलर्ट: नर्मदा ने धारण किया विकराल रूप, अहिल्या किले में घुसा पानी 

सीहोर कलेक्टर के मुताबिक सोमलवाड़ा गांव में फंसे हुए 20-25 लोगों को पहली खेप में रेस्क्यू किया गया है. इनमें बुजुर्ग, महिला और बच्चे शामिल थे. रेस्क्यू के बाद हेलीकॉप्टर को शाहगंज मंडी प्रांगण में उतारा गया था. फिलहाल सभी लोग सुरक्षित हैं. वहीं सेना का हेलीकॉप्टर गांव में फंसे अन्य लोगों को निकालने के लिए दोबारा सोमलवाड़ा पहुंच गया है. 

fallback

बाढ़ग्रस्त इलाकों की निगरानी सीएम शिवराज द्वारा लगातार की जा रही है. इसी को लेकर सीएम ने आज 10 बजे अवास पर अफसरों की बैठक भी बुलाई थी. इस बैठक में रेस्क्यू, फंसे हुए लोगों और बाढ़ग्रस्त इलाकों की जानकारी भी मांगी गई. लोगों का रेस्क्यू किया जा सके, इसलिए सीएम ने सेना से 5 हेलीकॉप्टर मांगे थे. इनमें तीन हेलीकॉप्टर टेक ऑफ कर चुके हैं और दो की आने की तैयारी है.

सूखे बोर से अचानक निकला ज्वलनशील तरल, डीजल समझकर लूटने के लिए पहुंच गई भीड़

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक बारिश के वजह से प्रदेश के 411 गांव प्रभावित हुए हैं. नर्मदा के बढ़ते जलस्तर ने 1999 का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वहीं, रात भर चले रेस्क्यू ऑपरेशन में लगभग 8 हजार लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है. इन सभी लोगों को राहत कैंपो में ठहराया गया है. 

Watch Live TV-

Trending news