यमुना में नहाते-नहाते डूब गए सगे भाई, 24 घंटे बाद मिला शव, घर में मचा कोहराम
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh539934

यमुना में नहाते-नहाते डूब गए सगे भाई, 24 घंटे बाद मिला शव, घर में मचा कोहराम

पुलिस और पीएसी के गोताखोरों ने गुरुवार को एक बार फिर उनकी तलाश शुरू की. दोनों के शव पांच किमी दूर स्थित रामपुर गांव की सीमा के पास मिले. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

मथुरा: मथुरा जनपद के शेरगढ़ क्षेत्र में गंगा दशहरा पर्व के अवसर पर यमुना स्नान करने गए दो भाइयों के शव 24 घंटे बाद मिले. भाइयों की पहचान ताजिम और आरिफ के रूप में हुई है.

शेरगढ़ थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने कहा, बढ़ा गांव निवासी सचिन (11), ताजिम (14) और आरिफ (11) बुधवार को यमुना में नहाने गए थे, लेकिन गहरे पानी में चले जाने के कारण तीनों डूबने लगे. उन्हें डूबता देख किनारे पर मौजूद लोगों ने सचिन को तो किसी प्रकार बचा लिया, लेकिन ताजिम और आरिफ का कोई पता न चला. 

पुलिस और पीएसी के गोताखोरों ने गुरुवार को एक बार फिर उनकी तलाश शुरू की. दोनों के शव पांच किमी दूर स्थित रामपुर गांव की सीमा के पास मिले. दोनों भाईयों के शन मिलने के बाद से घर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.  

Trending news