Trending Photos
भोपाल : मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. पॉजिटिव केसों का आंकड़ा 17 हजार के पार पहुंच गया है. सूबे में बीते 24 घंटों में 544 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार शाम जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 17201 पहुंच गया है.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 3878 हो गई है, वहीं कोरोना के चलते आज 6 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. जिसके बाद मरने वालों का आंकड़ा 644 पहुंच गया.
आज सबसे ज्यादा मामले मुरैना से सामने आए हैं. जहां एक साथ 101 मरीजों की पुष्टि हुई है. इन आंकड़ों के बाद मुरैना में संक्रिमतों की संख्या 945 हो गई. वहीं भोपाल में आज 72 नए मरीज़ आए. वहां कुल आंकड़ा 3407 पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें: MP: मंत्रिमंडल में विभागों के बंटवारे पर CM शिवराज का बयान, जानें कब मिलेगा मंत्रियों को काम
इसके अलावा इंदौर में 89, ग्वालियर में 58, जबलपुर में 22, खंडवा में 14, खरगौन में 12, भिंड में 16, देवास में 11, रतलाम में 10, मंदसौर में 12, बड़वानी में 11, शिवपुरी में 33, उमरिया में 13 नए मरीज़ों की पुष्टि हुई.
watch live tv: