टीकमगढ़: खरीद केंद्रों से किसान संतुष्ट, कहा गेहूं बेचने में कोई परेशानी नहीं
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh668732

टीकमगढ़: खरीद केंद्रों से किसान संतुष्ट, कहा गेहूं बेचने में कोई परेशानी नहीं

जहां सबसे पहले उनके हाथ धुलवाये गये, उसके बाद अनाज की तौल करा कर पैकिंग की गई. हालांकि पहले दिन जिन 12 किसानों को मैसेज भेजा गया था उनमें से कोई भी किसान अनाज लेकर नहीं आया था.

टीकमगढ़: खरीद केंद्रों से किसान संतुष्ट, कहा गेहूं बेचने में कोई परेशानी नहीं

आर.बी.सिंह परमार/टीकमगढ़: किसानों को रबी फसलों का समर्थन मूल्य मिल सके इसके लिए टीकमगढ़ जिले में कुल 113 खरीद केंद्र बनाए गए हैं. खरीद केंद्रों पर किसानों की भीड़ न हो इसके लिए हर खरीद केंद्र से रोजाना 12-12 किसानों को मैसेज भेजा जाता है. आज दूसरे दिन बडोरा घाट स्थित बहादुरपुर सेवा समिति खरीद केन्द्र से कुल 12 किसानों को मैसेज भेजे गये थे. जिनमें से 8 किसान अपना 38 क्विंटल 50 किलो गेहूं लेकर खरीद केन्द्र पहुंचे. जहां सबसे पहले उनके हाथ धुलवाये गये, उसके बाद अनाज की तौल करा कर पैकिंग की गई. हालांकि पहले दिन जिन 12 किसानों को मैसेज भेजा गया था उनमें से कोई भी किसान अनाज लेकर नहीं आया था.

VIDEO: मंडला में जंगल छोड़ गांव की ओर जाते दिखे 4 बाघ, लोगों में दहशत

टीकमगढ़ विकासखंड के ग्राम बडमाडई निवासी राधाचरण यादव व ग्राम प्रेमपुरा निवासी सुरेश यादव को सुबह जैसे ही एसएमएस मिला. वो लोग अपना-अपना गेहूं लेकर खरीद केन्द्र पर पहुंचे जहां उनका खरीद केन्द्र प्रभारी ने गेहूं तौल करवाकर विधिवत जांच की. राधाचरण यादव और सुरेश यादव ने बताया कि वे खरीद केंद्र के व्यवस्थाओं से पूरी तरह संतुष्ट हैं. तौल केंद्र पर उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आ रही है.

CG: शराब तस्करी में शामिल सिपाहियों पर गिरी गाज, DGP ने दिए निलंबन के निर्देश

खरीद केन्द्र प्रभारी ने बताया कि खरीदी प्रारंभ के पहले दिन 15 अप्रैल को 12 किसानों को मैसेज किये गये थे, लेकिन एक भी किसान अपना अनाज लेकर नहीं आया था. गुरुवार दूसरे दिन 12 किसानों को मैसेज किये गये थे जिनमें से 8 किसान अपना 38 क्विंटल 50 किलो गेहूं लेकर खरीद केन्द्र पहुंचे, जहां सबसे पहले सैनिटाइजर से उनके हाथ धुलवाए गये, उसके बाद विधिवत जांच करते हुये उनके अनाज की तुलाई की गई. उन्होंने बताया कि किसान खरीद केन्द्र की व्यवस्थाओं से संतुष्ट हैं और उन्हें यहां गेहूं बेचने में कोई परेशानी नहीं हो रही है.

Trending news