MP Daily Current Affairs 12 October 2022: ये हैं 12 अक्टूबर के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1391101

MP Daily Current Affairs 12 October 2022: ये हैं 12 अक्टूबर के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन

Madhya Pradesh Today Current Affairs Daily Quiz: देश दुनिया से कनेक्ट होने और कॉम्पिटेटिव एक्जाम में अच्छा स्कोर करने के लिए पढ़िए 12 अक्टूबर 2022 के इंपोर्टेंट करंट अफेयर्स के प्रश्न.

Madhya Pradesh Today Current Affairs Daily Quiz

Madhya Pradesh Daily Current Affairs 12  October 2022: आज के समय में सरकारी नौकरी पाना कितना कठिन है. यह बात आप बहुत अच्छी तरह से समझते हैं. कॉन्पिटेटिव एग्जाम वही व्यक्ति क्रेक कर सकता है. जो दिन रात एक कर के पूरी लगन के साथ पढ़ाई करता है क्योंकि आज के समय में पहले के मुकाबले एग्जाम का लेवल बहुत ही ज्यादा टफ हो गया है. अब करंट अफेयर्स भी बहुत डीप में पूछे जाते हैं. इसलिए आपको डेली करंट अफेयर्स पढ़ने चाहिए तो चलिए आपको बताते हैं आज के कुछ महत्वपूर्ण क्वेश्चंस.

MP Daily Current Affairs 11 October 2022: ये हैं 11 अक्टूबर के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन

1.ग्वालियर और इंदौर में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर कौन-सा केंद्र बनेगा?
उत्तर: टेली काउंसलिंग केंद्र

2.द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री को कौन-सा सम्मान मिलेगा?
उत्तर:किशोर कुमार सम्मान 2021

3.विनायक पाल द्वितीय का उल्लेख कहां से प्राप्त अभिलेख से मिलते हैं ?
उत्तर:खजुराहो   

MP Daily Current Affairs 10 October 2022: ये हैं 10 अक्टूबर के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन

4.अकबरी सराय, रामरतन का महल, जैनाबाद की सराय मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
उत्तर: बुरहानपुर

5.किसने कर्मवीर पत्र के प्रकाशन के माध्यम से राष्ट्रीय चेतना का प्रसार किया था?
उत्तर:माखनलाल चतुर्वेदी  

6.उज्जैन का विक्रम विश्वविद्यालय किस सृजन पीठ का है?
उत्तर:प्रेमचंद्र सृजन पीठ

MP Daily Current Affairs 9 October 2022: ये हैं 9 अक्टूबर के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन

7.जिरोती, थापा खोपड़ी पूजन,ईरत और पगल्या मध्य प्रदेश के किस अंचल के त्यौहार हैं?
उत्तर:निमाड़

8.हाल ही में 36वें राष्ट्रीय खेलों में योगासन में स्वर्ण जीतने वाले पहले एथलीट कौन बनी हैं?
उत्तर:पूजा पटेल

9.मुंबई में खुलने वाले भारत के पहले बहु-कला सांस्कृतिक केंद्र का नाम क्या होगा?
उत्तर:नीता अंबानी

10.भारत सरकार ने दिल्ली एचसी जज जस्टिस दिनेश कुमार शर्मा को किस ट्रिब्यूनल के पीठासीन अधिकारी के रूप में नामित किया?
उत्तर:यूएपीए

Trending news